Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2025 02:57 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिय इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से वीर पहाड़िया के साथ देखा जा रहा है।दोनों एक-दूसरे साथ घूम रहे हैं।सोशल मीडिया पर लगातार बज जारी है कि तारा वीर को ही डेट कर रही है।दोनों को...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिय इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से वीर पहाड़िया के साथ देखा जा रहा है।दोनों एक-दूसरे साथ घूम रहे हैं।सोशल मीडिया पर लगातार बज जारी है कि तारा वीर को ही डेट कर रही है।
दोनों को हाल ही में मुंबई में डिनर डेट पर साथ देखा गया। तारा ने इस दौरान लेपर्ड प्रिंट बॉडीसूट और ओवरसाइज ब्लैक शर्ट जैकेट की तरह पहन रखी थी।इसके साथ उन्होंने ब्लैक पंप्स और एक छोटा हैंडबैग कैरी किया हुआ था। तारा का सिग्नेचर ग्लॉसी बॉब हेयरस्टाइल भी सबका ध्यान खींच रहा था।

वहीं वीर भी पूरी तरह ब्लैक लुक में नजर आए।उन्होंने फिटेड ब्लैक टी-शर्ट और रिलैक्स्ड ट्राउजर्स पहन रखे थे। दोनों साथ चलते हुए काफी करीब दिखे और वीर का हाथ तारा के पास ही था। तारा को भी वीर की ओर हाथ बढ़ाते हुए देखा गया।

हाल ही में तारा सुतारिया ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया, 'क्या वे रिलेशनशिप में हैं?', तो तारा मुस्कराते हुए बोलीं- 'हां, मैं बहुत खुश हूं! बहुत ज़्यादा।' उन्होंने ये भी कहा कि वे और उनके पार्टनर साथ में स्टारगेजिंग यानी तारों को निहारना पसंद करते हैं।

तारा ने मजाक में कहा- 'चौदहवीं का चांद वाली फीलिंग आती है।'हालांकि, पॉडकास्ट में तारा ने सीधे तौर पर वीर का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने दोनों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जबसे वे एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दे रहे हैं और एक-दूसरे की केयर करते नजर आते हैं तबसे ये साफ हो गया है कि तारा और वीर के बीच कुछ खास चल रहा है।

बता दें वीर से पहले तारा कपूर खानदान के चिराग आदर जैन को डेट कर रही थीं जिन्होंने इसी साल किसी और से शादी रचाई थी। वहीं वीर पहाड़िया तारा से पहले सारा अली खान को डेट कर रहे थे। इतना ही नहीं उनका नाम मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ चुका है हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस को सिर्फ दोस्त बताया था।