Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 04:30 PM

फेमस कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारूकी इस वक़्त अपने नए शो फर्स्ट कॉपी की कामयाबी की ऊंचाई पर हैं। अमेज़न प्राइम एमएक्स प्लेयर पर धूम मचाता यह शो जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का प्यार बटोर रहा है, वहीं कल रात इसकी सक्सेस पार्टी में मुनव्वर अपनी...
मुंबई. फेमस कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारूकी इस वक़्त अपने नए शो फर्स्ट कॉपी की कामयाबी की ऊंचाई पर हैं। अमेज़न प्राइम एमएक्स प्लेयर पर धूम मचाता यह शो जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का प्यार बटोर रहा है, वहीं कल रात इसकी सक्सेस पार्टी में मुनव्वर अपनी बीवी महजबीन कोटवाला संग लाइमलाइट चुराते नजर आए, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारूकी अपनी बेगम संग ब्लैक ट्विनिंग कर फर्स्ट कॉपी के बैश में पहुंचे।

इस दौरान महजबीन ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखीं। जबकि मुनव्वर ब्लैक पैंटसूट में डैशिंग दिखे।

एक साथ कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनी। दोनों कैमरे के सामने जबरदस्त बॉडिंग बनाते हुए पोज देते दिखे।

दर्द के बावजूद भी पार्टी में पहुंचे एक्टर
बता दें, इवेंट से ठीक पहले मुनव्वर को पीठ में ज़बरदस्त मसल पुल हो गया था।दर्द इतना कि चलना-फिरना भी मुश्किल। डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी थी। लेकिन मुुनव्वर ने तो ठान ली थी, “पार्टी में तो जाना ही है!” मुनव्वर दर्द में भी बीवी संग पार्टी में मुस्कराते हुए पहुंचे।
