Edited By suman prajapati, Updated: 03 Aug, 2025 11:02 AM

साउथ इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस एक्टर मदन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका कैंसर से लंबी जंग के बाद 2 अगस्त को निधन हो गया। 71 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके दुनिया से चले जाने से फिल्म...
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस एक्टर मदन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका कैंसर से लंबी जंग के बाद 2 अगस्त को निधन हो गया। 71 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके दुनिया से चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
मदन बॉब के निधन की खबर उनके परिवार के एक करीबी ने दी और बताया कि वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और शनिवार को उनका निधन हो गया।

दरअसल, लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे मदन बॉब काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और शनिवार को उनका चेन्नई स्थित आवास में निधन हो गया, जिससे उनके परिवार और इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
बता दें, मदन बॉब तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर थे, जिन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया था और अपने अभिनय से लोगों का दिल जाती था।
रजनीकांत-कमल हासन संग कर चुके थे काम
मदन बॉब ने अपने करियर में सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, अजित, सूर्या और विजय जैसे इंडस्ट्री के प्रमुख एक्टर्स संग काम कर चुके थे।
बताते चले मदन ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में बालू महेंद्र की 'नींगल केट्टवई' से की थी और इसके बाद 'थिरुदा-थिरुदा', 'थेवर मगन', 'चाची 420', 'फ्रेंड्स', 'जेमिनी', 'कन्नुक्कुल निलावु', 'वसूल राजा एमबीबीएस' और 'सुरा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। एक्टर को आखिरी बार 'मार्केट राजा एमबीबीएस' में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी।