Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2025 03:36 PM

8 दिसंबर का दिन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लाखों चाहने वालों के लिए हमेशा खास रहा है। यह वही तारीख है, जिस दिन एक महान कलाकार ने जन्म लिया था, जिसने अपनी सादगी, अदाकारी और जिंदादिली से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन इस...
मुंबई. 8 दिसंबर का दिन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लाखों चाहने वालों के लिए हमेशा खास रहा है। यह वही तारीख है, जिस दिन एक महान कलाकार ने जन्म लिया था, जिसने अपनी सादगी, अदाकारी और जिंदादिली से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन इस साल उनका जन्मदिन भारी मन के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि धर्मेंद्र अब दुनिया में मौजूद नहीं हैं। उनके निधन के बाद यह पहली जन्मतिथि है और ऐसे मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्त और दुनियाभर के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, धर्मेंद्र के छोटे बेटे और एक्टर बॉबी देओल ने भी अपने पिता को याद करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया।
बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा। उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच में यह लिख रहा हूँ।
दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सबको दिया।
हर मुस्कुराहट, हर तपते आँसू में साथ निभाया,
हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया।
उस तरह जिस तरह सिर्फ हम सबके धरम कर सकते थे।
आप स्टार बने तो सबको साथ लेकर हाथ थम के आगे बढ़े,
किसी का हाथ नहीं छोड़ा।
आपके हमारे पंजाब के दंगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया।
ही-मैन हो आप सबके, लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो। आप ही से हमने सपने देखना सीखा,
आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा,
आपके संस्कार से हम देओल बने।
दिल हो तो आपके जैसा,
जुनून हो तो आपके जैसा,
प्यार करो तो आपके जैसा,
इंसान बनो तो आपके जैसा।
पापा हो आप मेरे,
लेकिन धरम हो आप हम सबके।
आपका होने पर गर्व है।
हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यारे पापा।
लव यू फॉरएवर एंड ऑलवेज।❤️
बॉबी देओल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और फैंस इस पर खूब कमेंट करते और धरम जी को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।