Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 01:20 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल के मशहूर फिल्ममेकर एवीएम सरवनन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 86 की उम्र में निधन हो गया है। एवीए उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन वह बीमारियों से उबर नहीं पाए और उनका आ...
मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल के मशहूर फिल्ममेकर एवीएम सरवनन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 86 की उम्र में निधन हो गया है। एवीए उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन वह बीमारियों से उबर नहीं पाए और उनका आ सुबह निधन हो गया। फिल्ममेकर के निधन की खबर सामने आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि एवीएम सरवनन का कई महीनों से इलाज चल रहा था, जिसके बाद उनका चेन्नई स्थित घर में आज सुबह 5.30 बजे निधन हो गया है। सरवनन अपने 86वें जन्मदिन के एक दिन बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।
एवीएम सरवनन का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे उनके एवीएम स्टूडियो की तीसरी मंजिल पर उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद आज शाम को ही एवीएम विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कौन थे एवीएम सरवनन?
एवीएम सरवनन फेमस निर्माता एवी मयप्पन चेट्टियार के तीसरे बेटे थे. अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साल 1958 में ऑफिशियली एवीएम प्रोडक्शंस स्टूडियो का काम संभाला और पिता की विरासत को कायम रखा। उनके निर्माण में बनी फिल्मों में संसारम अधु मिनसारम, नानम ओरु पेन, शिवाजी, मिनसारा कानावु, वेट्टैयाडु विलैयाडु और अयान जैसी फिल्में शामिल हैं।