देश की मिट्टी से गद्दारी..पाकिस्तानी इवेंट में शामिल होंगे कार्तिक आर्यन! FWICE के विरोध के बाद एक्टर की टीम ने दी सफाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Aug, 2025 10:27 AM

kartik aaryan hits back after fwice notice on pakistani restaurant event

बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में एक विवाद में फंस गए। ऐसी खबरें आ रही थीं कि कार्तिक आर्यन अमेरिका के ह्यूस्टन में एक आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे जिसका आयोजन कथित तौर पर एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट द्वारा किया जा रहा था।...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में एक विवाद में फंस गए। ऐसी खबरें आ रही थीं कि कार्तिक आर्यन अमेरिका के ह्यूस्टन में एक आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे जिसका आयोजन कथित तौर पर एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट द्वारा किया जा रहा था। इन खबरों के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक्टर को लंबा-चौड़ा लेटर जारी कर उनसे इस कार्यक्रम में न जाने का आग्रह किया। FWICE ने राष्ट्रीय हित, खासकर पहलगाम हमले के बाद, की चिंताओं का हवाला दिया। 

PunjabKesari


वहीं अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कार्तिक आर्यन की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इस मामले में एक्टर की टीम द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान में कहा- 'कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस कार्यक्रम से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने इसमें भाग लेने के बारे में कभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हमने आयोजकों से संपर्क किया है और अनुरोध किया है कि उनके नाम और फोटो वाले सभी कंटेंट हटा दिए जाएं।

PunjabKesari

एफडब्ल्यूआईसीई के लेटर में कहा गया है- 'जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, एफडब्ल्यूआईसीई ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी सदस्यों और हितधारकों के लिए एक निर्देश जारी किया है कि वे भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की निरंतर संलिप्तता के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों, टेक्निशियन और कलाकारों का पूरी तरह से बहिष्कार करें, जिसमें पहलगाम में हाल ही में हुआ क्रूर हमला भी शामिल है, जिसमें निर्दोष भारतीय नागरिकों और पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई।'

 

कार्तिक आर्यन के सफाई देने के बावजूद एसोसिएशन ने अपना स्टेटमेंट दिया जिसमें कहा है 'यह हमारे संज्ञान में आया है कि 15 अगस्त 2025 को अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास में 'आजादी उत्सव- द सेलिब्रेशन ऑफ फ्रीडम' नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी आगा रेस्टोरेंट एंड केटरिंग द्वारा की जा रही है। यह एक पाकिस्तान-आधारित संस्था है, जो शंकत मारेडिया की है। हैरानी की बात यह है कि यह कार्यक्रम भारत और पाकिस्तान, दोनों के स्वतंत्रता दिवस का संयुक्त रूप से उत्सव मनाने के नाम पर आयोजित किया जा रहा है।' खैर अब अपने आधिकारिक बयान के साथ, कार्तिक आर्यन ने अब अटकलों को विराम दे दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!