Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2025 05:52 PM

तमिल इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर श्रीनिवासन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनिवासन पर 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने एक कंपनी से 5 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। वो इस...
मुंबई. तमिल इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर श्रीनिवासन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनिवासन पर 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने एक कंपनी से 5 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। वो इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। जिसके बाद EOW एक्शन लेते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
क्या है मामला
दरअसल, लोन एग्रीमेंट के तहत शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर 5 करोड़ की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान किया, जिसके बाद ना तो कोई लोन लिया गया और ना ही 5 करोड़ रुपये वापस हुए। इतना ही नहीं गारंटी के रूप में दिया गया चेक भी अपर्याप्त शेष राशि की वजह से एक्सेप्ट नहीं हुआ। जांच के दौरान सामने आया कि 27 दिसंबर 2010 को शिकायतकर्ता कंपनी से ‘मेसर्स बाबा ट्रेडिंग कंपनी’ को 5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए और फिर श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए। उन्होंने 50 लाख रुपये कैश निकाले और 4.5 करोड़ रुपये एक जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके बाद 4 करोड़ की एक एफडी बनाई और उसे जब्त कर लिया गया।
अब इस मामले की जांच के लिए श्रीनिवासन को अरेस्ट किया गया और उनसे पूछताछ भी हुई। वो सबूत पेश नहीं कर पाए, जिससे धोखाधड़ी का मामला नजर आया।
बता दें, श्रीनिवासन कोदो बार भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है। जांच में पता चला है कि उन्होंने फिल्म निर्माण और निजी इस्तेमाल में पैसों का गलत इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं वो चेन्नई में 6 और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल पाए गए हैं। ।