Video: बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन ने जमाया रंग, 'कजरा रे' गाने पर खूब थिरके एक्टर

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Dec, 2025 10:03 AM

kartik aaryan dances to the song kajra re at sister kritika tiwari wedding

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के घर में इस वक्त जश्न का माहौल है। एक्टर की बहन कृतिका तिवारी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में तिवारी परिवार पूरी तरह से कृतिका तिवारी की शादी की तैयारियों और रस्मों में डूबा हुआ है। इसी बीच कार्तिक आर्यन...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के घर में इस वक्त जश्न का माहौल है। एक्टर की बहन कृतिका तिवारी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में तिवारी परिवार पूरी तरह से कृतिका तिवारी की शादी की तैयारियों और रस्मों में डूबा हुआ है। इसी बीच कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

हल्दी सेरेमनी में कार्तिक का धमाल 
फैंस द्वारा शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन व्हाइट कुर्ता-पायजामा में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। हल्दी की रस्मों के बीच कार्तिक और उनका परिवार सुपरहिट गाने ‘कजरा रे’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। कार्तिक पूरे जोश के साथ डांस करते दिखे और उनका यह देसी अवतार फैंस का दिल जीत रहा है।

 

परिवार के साथ उनका यह अनोखा डांस मोमेंट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्तिक और कृतिका का खास बॉन्ड

कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका के बेहद करीब हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ की तस्वीरें और मस्ती वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं।
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि उनका और कृतिका का रिश्ता शुरू से ही टॉम एंड जेरी जैसा रहा है, लेकिन बड़े होते-होते दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बन गए।

कृतिका भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी शादी को लेकर फैंस में खास उत्साह नजर आ रहा है।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!