Edited By suman prajapati, Updated: 09 Dec, 2025 01:28 PM

हाल ही में जहां टीवी एक्टर जीशान खान के एक्सीडेंट की खबर ने फैंस को दहला दिया। वहीं अब फिर एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर राजाशेखर एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए हैं। उनके साथ ये हादसा सेट पर शूटिंग के दौरान हुआ,...
मुंबई. हाल ही में जहां टीवी एक्टर जीशान खान के एक्सीडेंट की खबर ने फैंस को दहला दिया। वहीं अब फिर एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर राजाशेखर एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए हैं। उनके साथ ये हादसा सेट पर शूटिंग के दौरान हुआ, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। अब एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, 63 वर्षीय राजाशेखर हैदराबाद के मेडचल इलाके में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे बुरी तरह गिर पड़े। इससे उनके दाहिने पैर के टखने में कई जगह फ्रैक्चर हो गया।
एक्टर की टीम के मुताबिक, राजाशेखर को राइट एंकल बाईमैलिओलर डिसलोकेशन के साथ कंपाउंड फ्रैक्चर हुआ, जो बेहद गंभीर चोट मानी जाती है। टीम ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बिना देरी सर्जरी करने का फैसला किया। उनकी सर्जरी पूरे तीन घंटे तक चली।
डॉक्टरों ने राजाशेखर के पैर में कई तरह की मेडिकल प्रक्रियाएं कीं, जिसमें ओपन रिडक्शन, इंटरनल फिक्सेशन, स्क्रू प्लेसमेंट और प्लेटिंग शामिल था। उनके टखने और हड्डियों को स्थिर करने के लिए विशेष स्टील प्लेट्स और के-वायर का इस्तेमाल किया गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि चोट गहरी थी और रिकवरी में समय लगेगा। फिलहाल एक्टर को कम से कम 3 से 4 हफ्ते तक पैर बिल्कुल न हिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
एक्टर को चोट लगने के बाद फिल्म की टीम ने उनकी सभी शूटिंग गतिविधियां रोक दी हैं। नई शूटिंग डेट्स जनवरी 2026 के बाद तय होंगी, वो भी डॉक्टरों की अनुमति पर निर्भर होंगी।
पहले भी हुए थे चोटिल
बता दें, राजाशेखर इससे पहले भी 1989 में अपनी फिल्म मगाडू की शूटिंग के दौरान इसी तरह के हादसे का शिकार हुए थे, जहां उनके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी।
वर्कफ्रंट पर राजाशेखर
राजाशेखर को आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन में देखा गया था। फिलहाल वे निर्देशक अभिलाष रेड्डी कंकड़ा की फिल्म बाइकर की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता शरवानंद भी नजर आएंगे।