Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2025 04:45 PM

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है। हाल ही में वह वाराणसी के दौरे पर थीं, और वहीं से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को लेकर उन पर आरोप लगाए गए कि एक्ट्रेस ने शहर की सड़क पर कूड़ा...
मुंबई. एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है। हाल ही में वह वाराणसी के दौरे पर थीं, और वहीं से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को लेकर उन पर आरोप लगाए गए कि एक्ट्रेस ने शहर की सड़क पर कूड़ा फेंका। यह वीडियो देख कंगना का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पर रिएक्ट करते हुए सच्चाई सबके सामने रखी।
क्या था वायरल वीडियो में?
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक क्लिप में दावा किया गया कि कंगना वाराणसी के मशहूर टिकिया-छोले स्टॉल पर खाना खाने के बाद अपनी खाली प्लेट सड़क पर फेंकती दिखाई दीं। इसके बाद कंगना की जमकर आलोचना होने लगी।
कंगना का जवाब: "मैंने प्लेट कूड़ेदान में डाली थी"
विवाद बढ़ने के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। यह फोटो उसी टिकिया स्टॉल के पास से ली गई थी, लेकिन एक अलग एंगल से। तस्वीर में बगल में रखा कूड़ेदान साफ़ दिखाई दे रहा था। कंगना ने उस पर एक तीर का निशान बनाकर बताया कि उन्होंने उसी कूड़ेदान में अपनी प्लेट डाली थी, न कि सड़क पर।
स्टोरी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- “किसी भी आरोप को फैलाने से पहले तथ्य जांच लेना चाहिए।”
कंगना ने कहा कि जिस वीडियो को वायरल किया गया, वह अधूरी जानकारी पर आधारित था और भ्रामक तरीके से फैलाया गया।
वर्कफ्रंट पर कंगना
काम की बात करें तो कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।