Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2025 03:02 PM

एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही अपने फैंस के लिए रामायण फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजा रहै। फिल्म में इंदिरा कृष्णन माता कौशल्या का किरदार निभाने वाली हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना...
मुंबई. एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही अपने फैंस के लिए रामायण फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजा रहै। फिल्म में इंदिरा कृष्णन माता कौशल्या का किरदार निभाने वाली हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया और आजकल के इंफ्लुएंसर्स पर तंज कसा जो एक्टर बन रहे हैं।
इंदिरा कृष्णन ने हाल ही में इंफ्लुएंसर्स के बारे में बात करते हुए कहा- इंफ्लुएंसर्स कभी एक्टर्स नहीं बन सकते हैं। अगर वो इंफ्लुएंसर खुद एक्टर या एक्ट्रेस है। उनमें कुछ स्किल है तो ही वो बन सकते हैं। अगर आपमें कोई स्किल ही नहीं है तो कैसे आप फॉलोअर्स के बेसिस पर कर सकते हो। मुझे लगता है आप जो भी पर्दे पर देखते हो वो काम बोलता है। वो कैरेक्टर अगर पॉपुलर हो जाता है तो आपका काम और हार्डवर्क दिखता है। मुझे लगता है इंफ्लुएंसर्स को वो ही रहना चाहिए। उन्हें अपनी क्रिएटिव फील्ड को एक्टिंग के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए।
इंदिरा ने आगे कहा- आजकल ऐसा भी हो गया है कि कैफे में बैठी थी। हमको ये बहुत खूबसूरत लगी और फिर उसे एक्ट्रेस बना दिया, लेकिन अभी लोग कॉन्शियस हो गया है कि मुझे कुछ नहीं आता है। चैनल में बहुत से लोग बैठे हैं कि वो कहते हैं मुझे ये लड़की पसंद है मुझे ये चाहिए। अब एक्टिंग करवाना आपका काम है। फिल्मों में आपकी वर्कशॉप होती है लेकिन टीवी में इतनी वर्कशॉप नहीं होती है। फिर जो डाउनफॉल होता है वो कहीं न कहीं इस वजह से होता है कि एक्टर्स नहीं कर पाते हैं।
बता दें, इंदिरा कृष्णन फिल्म इंडस्ट्री की बेहद पुरानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में फिल्मों के साथ कई हिट शोज में भी काम किया है। उन्होंने रणबीर के साथ एनिमल में काम किया था और अब रामायण में भी उनके साथ में नजर आएंगी।