‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को मिला दूसरा करोड़पति, इस सवाल का जवाब देकर झारखंड के बिप्लब ने जीते 1 करोड़

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 05:28 PM

biplab biswas from jharkhand won 1 crore in kaun banega crorepati 17

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इससे पहले इस सीजन को उसका दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। झारखंड बिप्लब बिस्वास ने पलक झपकते ही शो में कड़े सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ की...

मुंबई. मेगास्टार अमिताभ बच्चन का रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इससे पहले इस सीजन को उसका दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। झारखंड बिप्लब बिस्वास ने पलक झपकते ही शो में कड़े सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ की बाजी मार ली। उनके जवाब से अमिताभ भी हैरान रह गए और उन्हें गले से लगाकर बधाइयां देते नजर आए। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौनसा सवाल है, जिसका जवाब देकर बिप्लब करोड़पति बन गए।

PunjabKesari


'कौन बनेगा करोड़पति 17' के बीते एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट से की। पहले राउंड में ही बिप्लब बिस्वास ने सही जवाब दिया और हॉटसीट पर बैठ गए। हालांकि इसके पहले कंटेस्टेंट ने होस्ट से गले लगने की इच्छा जताई। फिर बताया कि वह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और इस समय छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं। इस दौरान प्रतियोगी ने जंगल की कठिन परिस्थितियों और वहां जिंदा रहने के स्ट्रगल के बारे में भी बात की। 

 


फिर गेम शुरू हुआ। बिप्लब बिस्वास 50 हजार के सवाल का जवाब देते देते 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचा। उनसे पूछा गया, 'उस जहाज का नाम क्या था जिसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुंचाया था?' बिना समय लिए उन्होंने कहा- इसेरे।
 
बिप्लब ने कहा कि वह किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहते और इसीलिए वह ऑप्शन डी के साथ जाएंगे। उन्हें जहाज चलाने वाले नाविक का नाम भी पता था। ऐसे में उन्होंने 1 करोड़ के सवाल की बाजी जीत ली और इसके साथ ही एक कार भी जीती। अब अगले एपिसोड में वह 7 करोड़ रुपये का सवाल खेलते नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!