Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 05:38 PM

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी आरती सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बिग बॉस 13 में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी नजर आए थे, लेकिन अफसोस यह दोनों स्टार ही अब इस दुनिया में...
मुंबई. मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी आरती सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बिग बॉस 13 में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी नजर आए थे, लेकिन अफसोस यह दोनों स्टार ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में हाल ही में आरती सिंह ने सिद्धार्थ और शेफाली संग अपनी दोस्ती के बारे में बात की और बताया कि उनकी मौत का उन पर गहरा असर पड़ा था। यहां तक की वो एंग्जायटी की शिकार तक हो गई थीं।
दरअसल, हाल ही में आरती सिंह अपनी दोस्त रश्मि देसाई के पॉडकास्ट रश्मि के दिल से दिल तक में पहुंची थी, जहां उन्होंने बताया कि बिग बॉस 13 में उनके दोस्त रहे सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला के निधन से मानसिक और भावानात्मक रूप से उन पर गहरा असर पड़ा था। आरती ने बताया कि दोस्तों को खोने के बाद उनके मन में डर, घबराहट और असुरक्षा की भावना बढ़ चुकी है।

उन्होंने कहा-ये बहुत डरावना है और मुझे बहुत घबराहट होती है। ये सोचकर कि सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला अब हमारे साथ नहीं हैं। मैं बहुत डर जाती हूं। कई बार तो मैं इमोशनल हो जाती हूं और खुद को संभालने के लिए पारस छाबड़ा को फोन करती हूं। ये सब मुझे बहुत डराता है।
आगे आरती ने कहा कि पति दीपक चौहान ने उनकी जिंदगी में काफी शांति ला दी है। सबसे ज्यादा वो उन पलों में शांति महसूस करवाते हैं, जब वो सबसे ज्यादा डर और घबराहट महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, 'शादी के बाद मैं काफी शांत हो गई हूं। मेरी घबराहट और ज्यादा उत्तेजित होने की आदत अब कम हो चुकी है, क्योंकि दीपिक बहुत समझदार हैं। जब मैं परेशान हो जाती हूं, तो वो स्थिति को बहुत शांति और समझदारी से संभालते हैं और मुझे शांत करते हैं।