Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2025 11:23 AM

एक्टर हर्षवर्धन राणे के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा। जहां 9 साल बाद रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ा दिया, वहीं इस साल रिलीज हुई उनकी 'एक दीवाने की दीवानीयत' को भी फैंस ने बेशुमार प्यार दिया। हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की...
मुंबई. एक्टर हर्षवर्धन राणे के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा। जहां 9 साल बाद रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ा दिया, वहीं इस साल रिलीज हुई उनकी 'एक दीवाने की दीवानीयत' को भी फैंस ने बेशुमार प्यार दिया। हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानीयत' अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है, जिसके कारण एक्टर फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, हाल ही में अपनी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का प्रमोशन करने के दौरान एक्टर भीड़ का शिकार हो गए, जहां वे बेहद मुश्किल से बाहर निकल पाए। अब भीड़ में घिरे एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हर्षवर्धन राणे अपनी गाड़ी से उतरे तो अचानक भीड़ ने उन्हें घेर लिया। एक्टर आगे बढ़ने की कोशिश करते दिखे, लेकिन लोग उनकी बांह पकड़कर उन्हें अपनी तरफ खींचते दिखे। इस दौरान एक्टर को भी समझ नहीं आया कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है।
वहीं, यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेसेस भी हो चुकी हैं भीड़ का शिकार
बता दें, हर्षवर्धन राणे से पहले बीते दिनों निधि अग्रवाल और सामंथा रुथ प्रभु भी ऐसे ही भीड़ का शिकार हो गई थीं, जहां उन्हें वहां से निकलने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।
वर्कफ्रंट पर हर्षवर्धन राणे
बता दें, हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानीयत' इसी साल रिलीज हुई है, जो इन दिनों ओटीटी पर धमाल कर रही है। वहीं, अब जल्द ही एक्टर 'सिला', 'कुन फाया कुन' और 'फोर्स 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।