अक्षय खन्ना ने तोड़ा था इस डायरेक्टर की फिल्म का कॉन्ट्रेक्ट, छह महीने तक बैठाया था खाली, अब निकाली 'धुरंधर' एक्टर पर भड़ास

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 01:52 PM

akshaye khanna broke the contract for this director film manish gupta angry now

एक्टर अक्षय खन्ना जहां एक तरफ धुरंधर की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह 'दृश्यम 3' के विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने अक्षय खन्ना के फिल्म के ऑफर को ठुकराने के फैसले की...

मुंबई. एक्टर अक्षय खन्ना जहां एक तरफ धुरंधर की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह 'दृश्यम 3' के विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने अक्षय खन्ना के फिल्म के ऑफर को ठुकराने के फैसले की आलोचना की थी। वहीं, अब 'दृश्यम 3' के विवाद के बीच फिल्म 'सेक्शन 375' के राइटर मनीष गुप्ता ने भी अक्षय खन्ना पर अपनी भड़ास निकाली है।


मनीष ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया, “2017 में अक्षय ने मेरी फिल्म 'सेक्शन 375' साइन की थी, जिसमें मैं निर्देशक-लेखक और कुमार मंगत निर्माता थे। उनकी फीस 2 करोड़ रुपये तय की गई थी। उन्होंने 21 लाख रुपये एडवांस लिए और हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, लेकिन अचानक उन्होंने अपनी तय तारीखें दूसरी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को दे दीं और उस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चले गए, जिससे मैं और मेरी टीम छह महीने तक खाली बैठे रहे!”

 

PunjabKesari

 

मनीष ने आगे कहा,“फिर, उस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद, अक्षय वापस आए और कॉन्ट्रेक्ट में तय किए गए 2 करोड़ रुपये के बजाय 3.25 करोड़ रुपये की मांग करने लगे। इस तरह उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया। अक्षय की ये अनुचित मांगें यहीं खत्म नहीं हुईं। वे फिल्म पर पूरा कंट्रोल रखना चाहते थे और सब कुछ अपने तरीके से करवाना चाहते थे, लेकिन मैं ऐसा निर्देशक नहीं हूं जो किसी भी एक्टर की मनमानी के आगे झुक जाए। मैंने अक्षय के इस अनुचित व्यवहार का विरोध किया. लेकिन दुख की बात है कि बॉलीवुड में ज्यादातर निर्देशक अभिनेताओं की हर इच्छा के आगे झुक जाते हैं।”

मनीष ने बताया, “मेरे जैसे तानाशाह निर्देशक से आदेश लेना अक्षय के अहंकार को ठेस पहुंचा रहा था, इसलिए उसने निर्माता कुमार मंगत पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि मुझे फिल्म के निर्देशक पद से हटा दिया जाए और फिल्म का पूरा कंट्रोल उन्हें दे दिया जाए। निर्माता कुमार मंगत ने एक्टर के अनुचित व्यवहार पर लगाम लगाने के बजाय मुझे बलि का बकरा बना दिया और मुझे निर्देशक पद से हटा दिया। साथ ही मेरी पूरी लिखी हुई स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन पर तीन साल की मेहनत से तैयार हार्ड ड्राइव को भी जब्त कर लिया।”

अब कुमार मंगत अक्षय के खराब बर्ताव का खामियाजा भुगत रहे हैं। मैंने अक्षय को चेतावनी दी थी कि मैं उसे अदालत में घसीटूंगा और निर्माता कुमार मंगत को दो कानूनी नोटिस भेजे थे। मेरे वकील, नाइक नाइक एंड कंपनी, बॉम्बे हाई कोर्ट में उन दोनों के खिलाफ मुकदमा दायर कर रहे थे, लेकिन कुमार मंगत ने तुरंत मेरे साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया। आज विडंबना यह है कि जब निर्माता कुमार मंगत अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 3 में अक्षय के अनथेकिल बिहेवियर का खामियाजा भुगत रहे हैं. तो मंगत ने अक्षय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!