दीपिका पादुकोण ने फिर बढ़ाया देश का मान, 'द शिफ्ट' की ग्लोबल लिस्ट में शामिल होने वाली बनीं सिंगल भारतीय

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Jul, 2025 01:03 PM

deepika padukone became only indian to be included in global list of  the shift

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने ग्लोबल कल्चर मैगज़ीन ‘द शिफ्ट’ की लिस्ट "90+ Women Shaping Culture" में जगह बनाई है, जिसमें दुनियाभर की वे महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने सक्रियता, रचनात्मकता,...

मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने ग्लोबल कल्चर मैगज़ीन ‘द शिफ्ट’ की लिस्ट "90+ Women Shaping Culture" में जगह बनाई है, जिसमें दुनियाभर की वे महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने सक्रियता, रचनात्मकता, नेतृत्व और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रभाव डाला है।
 
 
दरअसल, हाल ही में ग्लोबल कल्चर मैगजीन 'द शिफ्ट' ने अपनी नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 90 से ज्यादा खास महिलाओं के नाम शामिल हैं। ये महिलाएं एक्टिविज़्म, क्रिएटिविटी, लीडरशिप और संस्कृति के क्षेत्र में अलग पहचान रखती हैं। इस लिस्ट में अमल क्लूनी, मारिस्का हार्जिटे, सेलेना गोमेज़, बिली आयलिश, एंजेलिना जोली, अमांडा गॉरमन, जेसिका चैस्टेन, ओलिविया रोड्रिगो, लूसी लियू, मिस्टी कोपलैंड, बिली जीन किंग... और भारत से दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है।


इस प्राउड मूमेंट को दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "91 साल की मेहनत और बदलाव की सोच को समर्पित, ग्लोरिया स्टाइनम को सम्मान देते हुए द शिफ्ट उन 90 लोगों को चुन रहा है जो आगे का समय बदल रहे हैं। @theshiftison इस सम्मान के लिए दिल से शुक्रिया...

ग्लोरिया स्टाइनम के 91 साल के काम को सम्मान देने वाले द शिफ्ट 90 प्लस वन खास एडिशन में दीपिका पादुकोण के विचार भी शामिल किए गए हैं। दीपिका ने कहा, "मेरे लिए सफलता सिर्फ काम में मिलने वाली पहचान नहीं है, बल्कि मानसिक सेहत और खुद की देखभाल भी बहुत ज़रूरी है। मैं मानती हूं कि धैर्य, संतुलन, नियमितता और सच्चाई की अपनी एक ताकत होती है। मैं चाहती हूं कि नई पीढ़ी भी इन बातों को उतनी ही अहमियत दे।"
  
दीपिका ने लिव लव लाफ फाउंडेशन की शुरुआत की जो मानसिक तनाव और चिंता से जूझ रहे लोगों की मदद करता है। उन्होंने कई लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया है।  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!