Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2025 04:46 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जो इन दिनों निर्देशक एटली की साइ-फाई एक्शन फिल्म में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रही हैं। इस वीकेंड वह अबू धाबी ग्रां प्री में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया। उनकी ये तस्वीरें...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जो इन दिनों निर्देशक एटली की साइ-फाई एक्शन फिल्म में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रही हैं। इस वीकेंड वह अबू धाबी ग्रां प्री में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

सूर्यास्त की रोशनी में चलती हुई दीपिका का एंट्री मोमेंट खुद एक फैशन फ्रेम जैसा लग रहा है। इस इवेंट में दीपिका ने डिजाइनर Magda Butrym की हाई-नेक मैक्सी ड्रेस पहनी। ड्रेस का सिल्हूट बेहद स्मूथ और फ्लोई लग रहा है।
ड्रेस के फॉल और फिट ने दीपिका के फिगर को खूबसूरती से उभारा। ड्रेस के साथ दीपिका ने एक लेदर एविएटर जैकेट कैरी की, जिसने पूरे लुक को एकदम नया मोड़ दे दिया।

इस दौरान उनका मेकअप और मैसी बाल उनके लुक को और भी निखार रहे हैं।

कैमरे के सामने पोज देते हुए दीपिका अपने फैंस को खूब दीवाना बना रही हैं।

काम की बात करें तो दीपिका एक साथ दो मेगा-फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। एक एटली की साइ-फाई एक्शन फिल्म, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी और दूसरी शाहरुख खान व सिद्धार्थ आनंद की किंग।