'सैयारा' एक्टर अहान पांडे की ऋतिक-रणबीर से तुलना होने पर बोलीं अमीषा पटेल- बाप तो बाप होता है

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2025 12:51 PM

ameesha patel reacts as ahaan panday being compared to hrithik ranbir

हिंदी सिनेमा में एक और नया चेहरा तेजी से उभर रहा है और वो है अहान पांडे। उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखा है और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। इस फिल्म में अहान ने एक मशहूर सिंगर क्रिस...

मुंबई. हिंदी सिनेमा में एक और नया चेहरा तेजी से उभर रहा है और वो है अहान पांडे। उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखा है और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। इस फिल्म में अहान ने एक मशहूर सिंगर क्रिस कपूर की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर उन्हें जबरदस्त सराहना मिल रही है। कई फैंस तो अहान की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर जैसे स्थापित सुपरस्टार्स से करने लगे हैं। इस पर अब हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपनी राय दी।

दरअसल, हाल ही में 'गदर 2' की एक्ट्रेस अमीषा पटेल हाल ही में अपने एक्स  हैंडल पर फैंस के साथ 'Ask Me Anything' सेशन किया। इस दौरान एक यूज़र ने उनसे पूछा कि क्या वह अहान पांडे की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से उचित मानती हैं?

 

PunjabKesari

 

इसके जवाब में अमीषा ने कहा-"मैंने अभी तक सैयारा नहीं देखी है, लेकिन अहान को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। वह एक नए कलाकार के रूप में बेहद संभावनाशील लग रहे हैं। लेकिन बाप तो बाप होता है और बेटा बेटा ही रहेगा। डुग्गु (ऋतिक रोशन) तो अभी वॉर 2 लेकर आ रहे हैं और उनसे तुलना करना जल्दबाज़ी होगी।"

फिल्म इंडस्ट्री से भी मिली सराहना
अहान की पहली ही फिल्म को लेकर न सिर्फ दर्शकों, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वरुण धवन, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, और आमिर खान जैसे सितारे अहान की परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ कर चुके हैं।
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!