'तारक मेहता' की सक्सेज पार्टी:सक्सेस पार्टी में छाईं 'बापू जी' की बीवी और 'मिसेज भिड़े', पत्नी संग पहुंचे जेठालाल

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 01:51 PM

dilip joshi with wife and other cast attend watch pics tmkoc success back

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर किरदार लोगों के दिल में अलग जगह बना चुका है।  टीआरपी लिस्ट में भी ये शो इन दिनों टॉप पर है। अब शो ने 17 साल पूरे होने पर जश्न मनाया। उनके लिए तो डबल जश्न का मौका था। 'तारक...

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर किरदार लोगों के दिल में अलग जगह बना चुका है।  टीआरपी लिस्ट में भी ये शो इन दिनों टॉप पर है। अब शो ने 17 साल पूरे होने पर जश्न मनाया। उनके लिए तो डबल जश्न का मौका था। 'तारक मेहता...' को सफलतापूर्वक चलते हुए न सिर्फ 17 साल पूरे हो गए हैं, बल्कि, पिछले तीन-चार हफ्तों से यह टीआरपी में नंबर-वन आ रहा है। इसने रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' तक को मात दे दी है, जिसका कभी नंबर वन की गद्दी पर कब्जा था। वहीं शो की सक्सेस पार्टी में तारक मेहता की पूरी स्टारकास्ट नजर आई लेकिन दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी।

PunjabKesari

दिलीप जोशी इस खास मौके पर अपनी वाइफ जयमाला के साथ पहुंचे थे।

PunjabKesari

इसके अलावा पार्टी में तारक मेहता की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अपनी मां के संग पहुंची थीं।इस दौरान मुनमुन दत्ता शॉर्ट आउटफिट में काफी खूबसूरत लगीं और अपनी मां के संग उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिया।

PunjabKesari

मिसेज भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी तो एकदम मॉडर्न अवतार में नजर आईं जिसने चौंका दिया। वह पार्टी में पति के साथ पहुंची थीं।

PunjabKesari
दिलीप जोशी,मुनमुन दत्ता के अलावा पार्टी में बापू जी की भूमिका निभाने वाले अमित पाठक, भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवादकर, श्याम पाठक, सोनालिका जोशी, सचिन श्रॉफ, बलविंदर सिंह, खुशी माला भी शामिल हुए।

बता दें कि तारक मेहता का पहला एपिसोड 2008 में टेलीकास्ट हुआ था।शो में दिलीप जोशी और दिशा वकानी की जोड़ी को काफई पसंद किया गया था हालांकि 2017 में दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर चली गईं और उसके बाद से अभी तक शो में वापसी नहीं की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!