संदीप रेड्डी वांगा ने किया 'सैयारा' का समर्थन, शुक्रिया अदा कर बोले निर्देशक मोहित सूरी- 'यह सुनना मेरे लिए बहुत खास'

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 04:55 PM

sandeep reddy vanga supported  saiyaara  director mohit suri thanked him

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोहित सूरी फिल्म सैयारा लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। अब तक कई सेलेब्स सैयारा की सोशल मीडिया पर तारीफ कर चुके हैं।  इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने...

मुंबई. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोहित सूरी फिल्म सैयारा लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। अब तक कई सेलेब्स सैयारा की सोशल मीडिया पर तारीफ कर चुके हैं।  इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म का समर्थन करने के लिए संदीप रेड्डी वांगा का शुक्रिया अदा किया है।


मोहित सूरी ने इंस्टाग्राम पर संदीप वांगा रेड्डी की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'संदीप, सैयारा का खुलकर समर्थन करने और उसमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद। एक ऐसे फिल्ममेकर से यह सुनना मेरे लिए बहुत खास है, जिनके काम की मैं कद्र करता हूं।'


मोहित  ने लिखा, 'आपकी कहानियों की सच्चाई, निडरता और गहराई हमेशा मुझे प्रभावित करती है। यह मुझे याद दिलाता है कि हम क्यों लोगों को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने का काम करते हैं। आपके जैसे कहानीकारों के साथ इस सफर में होने के लिए मैं आभारी हूं और बेहतरीन सिनेमा के लिए और हमेशा आपका प्रशंसक।'
फिल्म की कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सैयारा ' भारतीय बाजार में सात दिन में 172 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!