Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jul, 2025 11:52 AM

: साल 2025 में कई स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में एंट्री की लेकिन मारी लेकिन इनमें से एक भी अपने लिए वो जगह नहीं बना पाए जो चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बनाया है। चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरा भाई अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' से...
मुंबई: साल 2025 में कई स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में एंट्री की लेकिन मारी लेकिन इनमें से एक भी अपने लिए वो जगह नहीं बना पाए जो चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बनाया है। चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरा भाई अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में एंट्री मारी और पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है।
थियेटर में बस 'सैयारा' की ही गूंज सुनाई दे रही है। देश ही नहीं दुनिया भर में ये फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। जहां हर तरफ अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं अब उनके चाचू यानी चंकी पांडे ने एक मजेदार पोस्ट रीशेयर किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा, जिसमें बॉलीवुड पर राज कर रहे कपूर और खान्स को लेकर तंज कसा। इसी पोस्ट को चंकी पांडे ने भी सोशल मीडिया पर री-शेयर किया।

सोशल मीडिया पर नजर आए इस पोस्ट में चंकी पांडे, अनन्या पांडे और अहान पांडे की तस्वीर है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा नजर आ रहा है, 'बॉलीवुड में कपूर और खान्स की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गया है। इसी पोस्ट को चंकी पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है जिससे साफ लगता है कि उन्हें कितना प्राउड फील हो रहा है।

बता दें कि ये फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई है। 5 दिनों में ही ये 157 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 188 करोड़ के करीब कमाई की। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।