Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 03:01 PM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उन्हें किसी न किसी अच्छी वजह को लेकर आज भी याद किया जाता है। अब हाल ही में सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा' ने अपने पांच साल पूरे कर लिए। इस मौके पर दिवंगत एक्टर संग नजर आईं...
मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उन्हें किसी न किसी अच्छी वजह को लेकर आज भी याद किया जाता है। अब हाल ही में सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा' ने अपने पांच साल पूरे कर लिए। इस मौके पर दिवंगत एक्टर संग नजर आईं एक्ट्रेस संजना सांघी ने पोस्ट किया और सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। संजना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
संजना सांघी ने ‘दिल बेचारा' के पांच साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘हमेशा से था, हमेशा रहेगा, सबसे जादुई। दिल बेचारा और किजी बसु को अपने दिलों में स्थायी जगह देने और हमारी फिल्म का जश्न हमेशा सबसे खास तरीके से मनाने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी रहूंगी...दिल बेचारा के पांच साल। आपकी कमी खलती है सुशांत।''
बता दें, मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित ‘दिल बेचारा' 24 जुलाई 2020 को रिलीज हुी थी। यह हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक थी। ‘दिल बेचारा' फिल्म मैनी (राजपूत) और किजी (सांघी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लाइलाज बीमारी से ग्रस्त दो लोग हैं और एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले उसी साल 14 जून को सुशांत राजपूत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी अचानक मौत की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था।