Edited By suman prajapati, Updated: 28 Nov, 2025 11:03 AM

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, उनकी पत्नी व फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने पति की यादों से बाहर नहीं निकल पा रहीं। वह लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने जीवनसाथी को याद कर रही हैं। हाल ही में हेमा ने पति...
मुंबई. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, उनकी पत्नी व फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने पति की यादों से बाहर नहीं निकल पा रहीं। वह लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने जीवनसाथी को याद कर रही हैं। हाल ही में हेमा ने पति धर्मेंद्र के साथ कई तस्वीरें को शेयर कर फिर से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''कुछ प्यारे फ़ैमिली मोमेंट्स… बस संभालकर रखी हुई फ़ोटोज़❤️❤️
मुझे पता है कि ये फ़ोटोज बहुत ज़्यादा हैं, लेकिन ये पब्लिश नहीं हुई हैं और इन्हें देखकर मेरे इमोशंस सामने आ रहे हैं।''
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र कभी अपनी पत्नी तो कभी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में धरम-हेमा की परफेक्ट केमिस्ट्री और फैमिली संग बेस्ट मूमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। पापा संग उनकी बेटियां हंसते-मुस्कुराते नजर आ रही हैं।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद कई अनदेखी पारिवारिक तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। कुछ तस्वीरों में उनकी बेटियां एशा देओल और अहाना देओल भी पापा धर्मेंद्र के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आ रही हैं।

बता दें, इससे पहले भी बीते दिन धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने उनकी याद में पहला पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने कई तस्वीरों के साथ अपने दिवंगत पति को याद किया था और उनके जाने पर अपना दुख जाहिर किया था।

धर्मेंद्र का निधन
बता दें, धर्मेंद्र 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्हें सांस की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो करीब 12 दिन तक भर्ती रहे और फिर उन्हें डिस्चार्ज मिल गया था। घर में इलाज के बावजूद भी धर्मेंद्र अपनी उम्र संबंधी बीमारियों को मात नहीं दे पाए और 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
