मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख़ इश्क ने 56वें IFFI में जीता दर्शकों का दिल

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 Nov, 2025 01:27 PM

manish malhotra s gustakh ishq wins hearts of audiences at the 56th iffi

मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा ने गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में अपने विश्व प्रीमियर के दौरान पर्दे पर रोशनी बिखेर दी...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख इश्क – कुछ पहले जैसा ने गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपने विश्व प्रीमियर के दौरान पर्दे पर रोशनी बिखेर दी, और दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ इसका स्वागत किया। नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों से बेहद गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया मिली, जिसने उन्हें भावुक और स्पष्ट रूप से प्रभावित कर दिया।

फिल्म निर्माण में स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत गुस्ताख इश्क के साथ कदम रखने वाले मनीष मल्होत्रा के लिए यह क्षण एक अविस्मरणीय उपलब्धि है—यह साबित करते हुए कि उन्होंने सिर्फ़ फिल्म निर्माण की दुनिया में प्रवेश नहीं किया, बल्कि धमाकेदार एंट्री मारी है! मनीष मल्होत्रा, विजय वर्मा और फ़ातिमा सना शेख इस यादगार पल के साक्षी बनने और दर्शकों के प्यार को महसूस करने के लिए IFFI में मौजूद थे।

गुस्ताख इश्क – कुछ पहले जैसा सिर्फ़ एक रोमांटिक कहानी नहीं है। यह पुरानी मोहब्बत की यादें ताज़ा करती है और शायरी व सोलफुल संगीत के जादू को बुनते हुए दिल को सीधे छू लेने वाली दास्तान बनाती है।

मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा द्वारा स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत निर्मित यह फ़िल्म विभु पुरी द्वारा निर्देशित है, और पुरानी दिल्ली की गलियों तथा पंजाब की ढलती कोठियों की पृष्ठभूमि में जुनून और अनकही चाहत की मार्मिक कहानी के रूप में सामने आती है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!