Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 01:36 PM

सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म नादानियांम को लेकर काफी ट्रोल हुए थे। वहीं अब इब्राहिम सरजमीन मेंअपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाने को तैयार हैं। इसी बीच उनकी बुआ सबा पटौदी स्पेशल पोस्ट शेयर कर इब्राहिम को चियर करती...
मुंबई: सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म नादानियांम को लेकर काफी ट्रोल हुए थे। वहीं अब इब्राहिम सरजमीन मेंअपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाने को तैयार हैं। इसी बीच उनकी बुआ सबा पटौदी स्पेशल पोस्ट शेयर कर इब्राहिम को चियर करती नजर आईं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने इब्राहिम की कई तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा- 'टैलेंट और हार्डवर्क के साथ तुम एक स्टार हो।तुम्हारे जीवन में हर सफलता की कामना करती हूं और मैं जानती हूं कि तुम सक्सेसफुल जरूर बनोगे।'

उन्होंने आगे लिखा- 'वह लड़का जिसे मैं जानती थी, अब एक हैंडसम और नेक इंसान बन गया ह बिल्कुल अपने दादा की तरह। द फैमिली मैन, मेरे भतीजे और अब माशाअल्लाह एक एक्टर। मैं जानती हूं तब कामयाब बनोगे।'
गौर करें इब्राहिम अली खान के करियर पर तो उन्होंने नादानियां के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और इसके लिए एक्टर और उनकी को–स्टार खुशी कपूर को बहुत ट्रोल भी किया गया।अब सरजमीन में इब्राहिम अली खान बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आऐंगे।फिल्म में उनका एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं। सरजमीन थिएटर्स में नहीं बल्कि 25 जुलाई को ओटीटी पर प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।