Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jul, 2025 03:01 PM

Chiranjeevi ,Allu Arjun,Allu Arjun father,final farewell,Kota Srinivas Rao , Bollywood Update ,Bollywood News, Bollywood News In Hindi, Bollywood Celebrity News, Entertainment, Punjab Kesari News, Punjab Kesari Latest News
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और नेता कोटा श्रीनिवास राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का रविवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वे काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। जैसे ही कोटा के निधन की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, तो उनके फैंस और करीबियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, अब इंडस्ट्री से जुड़े सितारे कोटा श्रीनिवास को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं।

एक्टर चिरंजीवी, पवन कल्याण, प्रकाश राज और अल्लू अर्जुन के पिता कोटा श्रीनिवास के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। एक्टर को अंतिम विवाई देने पहुंचे अल्लू अर्जुन के पिता ने कहा कि कोटा का जाना उनके परिवार के लिए एक नुकसान है। कोटा श्रीनिवास राव हमारे परिवार के बहुत करीब थे। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद था क्योंकि वह बहुत हंसमुख इंसान थे। उनका जाना एक तरह से हमारे परिवार के लिए भी लॉस है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं, कोटा के अंतिम संस्कार में पहुंचे मेगास्टार चिरंजीवी ने भावुक नोट शेयर कर लिखा "प्राणम खरीदू के साथ हमने उन्होंने और मैंने एक ही समय में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, अनगिनत भूमिकाएं निभाईं, अपनी यूनीक और स्पेशल स्टाइल से तेलुगु दर्शकों का मन मोह लिया और उनके दिलों में एक स्थायी जगह बना ली।"

उन्होंगे लिखा, "कोटा श्रीनिवास राव जैसे अभिनेता के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे फिल्म इंडस्ट्री और सिनेप्रेमी कभी नहीं भर पाएंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" इसके अलावा विष्णु मंचू समेत तमाम सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया।

मालूम हो, मेगास्टार चिरंजीवी ने साल 1978 में कोटा के साथ ही अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
तेलुगु इंडस्ट्री का जाना-माना नाम
कोटा श्रीनिवास राव की बात करें तो वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एर जाना माना नाम थे। उन्होंने 1978 में फिल्म 'प्राणम खरीदु' से डेब्यू किया था। लगभग 40 साल से भी लंबे अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया।