Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2025 01:47 PM

आजकल सोशल मीडिया पर टूटते रिश्ते के खबरें खूब देखने-सुनने को मिल रही हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी लंबे समय तक साथ रहने के बाद शादियां टूट चुकी हैं। इन सबके फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ को भी उनके रिश्ते को लेकर डर सताने...
मुंबई. आजकल सोशल मीडिया पर टूटते रिश्ते के खबरें खूब देखने-सुनने को मिल रही हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी लंबे समय तक साथ रहने के बाद शादियां टूट चुकी हैं। इन सबके फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ को भी उनके रिश्ते को लेकर डर सताने लगा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने तलाक को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं।
संभावना सेठ ने हालिया एक इंटरव्यू में कहा, जब आज के समय में हम कपल का तलाक देखते हैं, तो लगता है कि अरे इनका भी हो गया। हम लोग इस तरह की जानकारी से डरे-डरे घूमते रहते हैं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे यह समझ नहीं आता है कि ये लोग चाहते क्या हैं। हमारे समय में फोन बिल्कुल नहीं थे, लेकिन पर्सनल कनेक्शन बहुत जरूरी होते थे। मुझे तो यह देखकर बहुत ज्यादा डर महसूस होता है कि कहीं ऐसा कुछ हमारे साथ ना हो जाए। सभी की जीवन की कहानी देखकर थोड़ा डर तो लगता है। जहां भी देखों सभी का तलाक लगातार हो रहा है।

हाल ही के कुछ दिनों में कई पॉपुलर कपल्स के तलाक हुए हैं और एलिमन मांगने का फैसला भी सामने आया है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, मैं सच बता रही हूं कि हमारे घर में फाइनेंस की चीजें अविनाश ही देखते हैं। मैं इस तरह की चीजों को नहीं संभालती हूं। मुझे बस यही सही लगता है कि जितनी आवश्यकता है, उतने पैसे दे दो। बाकी खजाने को मेरी तरफ से नमस्ते है।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें केवल कपड़े और मेकअप के लिए पैसे चाहिए होते हैं।
संभावना ने यह भी खुलासा किया अभी उन्होंने घर लिया है, जो दोनों का है और उन्होंने कभी अपने रिश्ते में तेरा या मेरा कुछ नहीं किया है, जो कुछ भी है दोनों का ही है।