'परिवारों में आपस में कभी नहीं बनी..भाई विवेक ओबेरॉय से कभी नहीं रहा अक्षय का रिश्ता, बोले- हम एक फैमिली के तौर पर बदकिस्मत रहे

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2025 05:07 PM

akshay oberoi never had a relationship with his brother vivek oberoi

यह बात शायद की किसी को मालूम हो कि एक्टर विवेक ओबेरॉय और अक्षय ओबेरॉय दोनों कजिन हैं और एक ही परिवार से हैं। जी हां, इस बात से कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स सालों तक अनजान रहे। वहीं, खुद विवेक या अक्षय ने भी कभी इस बारे में कभी चर्चा नहीं कि दोनों कजिन...

मुंबई.  यह बात शायद की किसी को मालूम हो कि एक्टर विवेक ओबेरॉय और अक्षय ओबेरॉय दोनों कजिन हैं और एक ही परिवार से हैं। जी हां, इस बात से कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स सालों तक अनजान रहे। वहीं, खुद विवेक या अक्षय ने भी कभी इस बारे में कभी चर्चा नहीं कि दोनों कजिन हैं। वहीं, अब हाल ही में अक्षय ओबेरॉय ने पहली बार विवेक ओबेरॉय और दोनों के परिवारों के बीच रिश्ते पर बात की है और बताया कि न तो उन दोनों के परिवारों की आपस में कभी बनी और ना ही वह और विवेक रिश्तेदार हैं।

PunjabKesari

मुझे क्या मिलता?'
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए क्यों विवेक ओबेरॉय के नाम का सहारा नहीं लिया। उन्होंने कहा, 'मैं ये बात एक पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि किसी को नहीं पता था कि हम रिश्तेदार हैं। यहां तक कि कास्टिंग करने वालों को भी नहीं। किसी को नहीं पता था। और मैंने कभी इस बात का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कभी ये बात इसलिए नहीं कही क्योंकि मुझे क्या मिलता?'

हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था

अक्षय ओबेरॉय ने कहा, 'ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें फोन करके उनसे बात कर पाता। बदकिस्मती से, मैं ये बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था। तो, मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने रास्ते पर चलता रहा।'

PunjabKesari

मेरा कोई गॉडफादर नहीं था

जब उनसे पूछा गया कि क्या विवेक ओबेरॉय के करियर में आए उतार-चढ़ाव से उनके करियर पर फर्क पड़ा, तो अक्षय ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन था कि कोई मेरी मदद नहीं करेगा। इस फील्ड में मेरा कोई गुरु, गॉडफादर या मार्गदर्शन नहीं था। अब जब मैं किसी मुकाम पर पहुंचने लगा हूं, तो लोग कड़ियां जोड़ने लगे हैं। जर्नलिस्ट मुझसे पूछते हैं, जिन डायरेक्टर्स के साथ मैंने पहले काम किया है, वो कहते हैं, 'तुमने मुझे कभी बताया ही नहीं।' और मैं सोचता हूं कि मैं तुम्हें क्या बताता?'

 

PunjabKesari
'परिवारों में नहीं बनती
अक्षय ओबेरॉय ने आगे कहा, 'कुछ शेयर करने के लिए, कुछ होना जरूरी है, है ना? हमारे परिवारों में कभी बनती नहीं थी, और मैं यहां था। शायद हम एक फैमिली के तौर पर बदकिस्मत रहे। विवेक और उनके पिता, दोनों बहुत अच्छे एक्टर्स हैं, मुझे उस वंश से होने पर गर्व है। लेकिन अगर हम साथ मिलकर काम कर पाते तो मजा आता।'


बता दें, अक्षय ओबेरॉय दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय के भाई कृष्ण ओबेरॉय के बेटे हैं। इस नाते, अक्षय जहां सुरेश ओबेरॉय के भतीजे हुए, वहीं विवेक के कजिन। अक्षय ने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'इसी लाइफ में' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'फाइटर', 'लव हॉस्टल', 'गैसलाइट' के अलावा कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!