टूटते रिश्ते देखकर सहमीं जरीन खान, कभी नहीं करना चाहती शादी, बोलीं-सिंगल ही खुश हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2025 05:28 PM

zareen khan scared after seeing broken relationships never wants to get married

बी-टाउन इंडस्ट्री में जिस तरह रिश्ते झट से बनते और झट से टूटते हैं, यह देख बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का तो शादी से विश्वास ही उठ गया है। 38 साल की कुंवारी जरीन को अब शादी से डर लगने लगा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो शादी...

मुंबई. बी-टाउन इंडस्ट्री में जिस तरह रिश्ते झट से बनते और झट से टूटते हैं, यह देख बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का तो शादी से विश्वास ही उठ गया है। 38 साल की कुंवारी जरीन को अब शादी से डर लगने लगा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो शादी नहीं करना चाहती और सिंगल ही खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई..


 


  
38 साल की जरीन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर वो क्यों शादी नहीं करना चाहती हैं। जरीन ने कहा- ‘मेरा मानना है कि जिंदगी में कंपेनियन होने के लिए आपको शादी के ठप्पे की जरुरत नहीं है।’ इसपर आगे बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘अगर दो लोग एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आपको शादी ही करनी है, क्योंकि अभी के जमाने में तो वैसे ही 3-6 हफ्ते में शादियां टूट रही हैं।’


जरीन ने शादी को एक बहुत ही पवित्र इंस्टीटूशन बताया और कहा कि कई लोग इसकी इंसल्ट कर रहे हैं। इसलिए मैं उसका हिस्सा ही बनना चाहती हूं।’


पहले भी शादी को लेकर कही ये बात
इससे पहले भी जरीन खान ने शादी पर तंज कंसते हुए कहा था, 'क्या शादी कोई जादू है? जैसे शादी होते ही सब ठीक हो जाएगा? क्योंकि आजकल मैं जो देखती हूं, ज्यादातर शादियां 2-3 महीने से ज्यादा नहीं टिकतीं। इसलिए नहीं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि शादी हर समस्या का हल है।

वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो जरीन खान ने सलमान खान संग वीर फिल्म से डेब्यू किया था और इसके बाद वो कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हेट स्टोरी 2 और हॉउसफुल 2 से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। हालांकि, अब एक्ट्रेस कई सालों से फिल्मों से दूर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!