'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज से पहले हो रहे विरोध के बीच बोले एक्टर सौरव दास-फिल्म को कला रूप में देखा जाना चाहिए

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Aug, 2025 03:10 PM

the bengal files  actor sourav das said film should be seen as an art form

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' इन दिनों खूब चर्चा में हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी विरोध हो रहा है। करीब 204 मिनट की अवधि वाली यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में गोपाल...

मुंबई. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' इन दिनों खूब चर्चा में हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी विरोध हो रहा है। करीब 204 मिनट की अवधि वाली यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में गोपाल मुखोपाध्याय की भूमिका निभा रहे एक्टर सौरव दास ने हाल ही में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर बात की।

 

 

सौरव दास ने ‘पीटीआई-भाषा' के साथ बातचीत में कहा, ‘‘एक फिल्म को कला के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए। दर्शक आज परिपक्व हैं। यदि उन्हें आपत्ति है तो आलोचना कर सकते हैं और यदि कहानी से जुड़ाव महसूस हो तो सराहना भी कर सकते हैं। उन्हें वह स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।'' 


क्या इस तरह की फिल्में पुराने घावों को फिर से कुरेदने का जोखिम पैदा करती हैं? इस सवाल पर उन्होंने असहमति जताई और कहा, ‘‘क्या हम आजादी और विभाजन के बारे में नहीं जानते? तो फिर हमें यह भी जानना चाहिए कि उसकी पृष्ठभूमि क्या थी। इसका मतलब यह नहीं कि ऐसे हादसे दोबारा होंगे। जो तथ्य हैं, उन्हें वैसे ही स्वीकार करना चाहिए।'' 

फिल्म में काम करने को लेकर हो रही आलोचना पर दास ने कहा कि किसी एक्टर को उसकी निभाई गई भूमिकाओं के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। कोलकाता में पिछले सप्ताह फिल्म के टीजर को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह उस समय शहर में मौजूद नहीं थे।
बता दें, फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में सौरव दास के साथ मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, सास्वता चटर्जी, सिमरत कौर, नमाशी चक्रवर्ती और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!