रिलेशनशिप और सेल्फ-डिस्कवरी पर बनी कॉमेडी-ड्रामा ‘रंगीन’ का ट्रेलर प्राइम वीडियो पर रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 21 Jul, 2025 12:55 PM

trailer of rangeen released on prime video

इंडिया का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी अपकमिंग ओरिजिनल सीरीज ‘रंगीन’ का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज कर दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडिया का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी अपकमिंग ओरिजिनल सीरीज ‘रंगीन’ का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज कर दिया। कबीर खान और राजन कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को अमरदीप गलसिन और आमिर रिजवी ने लिखा और बनाया है, जबकि निर्देशन कोपाल नैथानी और प्रांजल दुबे ने किया है। ह्यूमर और इमोशन के साथ यह सीरीज रिश्तों, भरोसे और खुद को पहचानने की कहानी को दिखाती है। इसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज इंडिया समेत 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में 25 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

'रंगीन' के ट्रेलर में आदर्श की सीधी-सादी दिखने वाली जिंदगी में मचने वाली हलचल की मजेदार झलक दिखाई गई है। कहानी की शुरुआत होती है जब आदर्श को अपनी पत्नी नैना के धोखे का पता चलता है, और यहीं से उसकी जिंदगी एक ऐसी दिशा में बढ़ती है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सही-गलत, पहचान और उलझे हुए जज्बातों की इस कहानी में आदर्श, जो एक सीधा-सादा और उम्रदराज आदमी है, वो बदला लेने की एक मजेदार लेकिन दिल को छू जाने वाले सफर पर निकल पड़ता है। स्टाइलिश लेकिन उलझी हुई, मजेदार लेकिन दिल से जुड़ी हुई इस सीरीज में ह्यूमर और रिलेशनशिप ड्रामा का तड़का मिलेगा, जहां चटपटे डायलॉग, अजीबोगरीब किरदार और हटकर कहानी देखने को मिलेगी।

को-क्रिएटर और को-राइटर अमरदीप गलसिन ने कहा, “'रंगीन' एक संवेदनशील लेकिन मजेदार कहानी है, जो ये दिखाती है कि इंटिमेसी, पावर और इमोशनल जरूरत कैसी लगती है जब आप रोमांटिक कॉमेडी में नहीं होते। हम ऐसा वर्ल्ड बनाना चाहते थे जो एक तरह का सैटायर हो, जो ह्यूमर, तंज और इमोशनल सच्चाई के बीच संतुलन बनाकर चले। ये कहानी कहना आसान नहीं था, लेकिन प्रोड्यूसर्स कबीर खान और राजन कपूर, जिन्होंने हमारे विजन में पूरा भरोसा रखा, डायरेक्टर्स कोपाल नैथानी और प्रांजल दुबे, और शानदार कलाकारों विनीत, राजश्री, तारुक और शीबा जी के साथ काम करने से 'रंगीन' को उसकी सारी उलझनों, गहराई और सच्चाई के साथ जिंदा कर पाया।”

सीरीज के को-क्रिएटर और को-राइटर आमिर रिजवी ने 'रंगीन' के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए कहा, “'रंगीन' की शुरुआत एक न्यूज आर्टिकल से हुई, जो हमारे साथ बस रह गया — वजह वो नहीं थी जो उसमें लिखा था, बल्कि वो जो उसने हमें महसूस कराया। उस आर्टिकल ने हमें ऐसी दुनिया की झलक दी, जिसके बारे में लोग कम बात करते हैं, और वहीं से ये कहानी शुरू हुई। जो किस्सा मजाकिया लगा था, वो धीरे-धीरे परतों वाली, इमोशनल और चौंकाने वाली हद तक रिलेटेबल बन गया। 'रंगीन' उन जिंदगियों की बात करती है, जो हम बाहर से नहीं दिखाते उन पहचानों की, जिन्हें हम छुपाते हैं, और उन फैसलों की, जिन्हें हम सही ठहराते हैं। प्राइम वीडियो के साथ मिलकर इस कहानी को इंडिया और 240 देशों के दर्शकों तक पहुंचाना हमारे लिए जबरदस्त अनुभव रहा। हमने ये कोशिश की है कि ये बोल्ड कहानी ह्यूमर, समझ और दिल से कही जाए।”

आदर्श का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए, विनीत कुमार सिंह ने कहा, आदर्श का किरदार मुझे पहली ही बार में इंसानी लगा, जिसकी अपनी कमजोरियां हैं, जो उलझनों से भरा है, लेकिन दिल से सच्चा है। 'रंगीन' में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वो ये थी कि मुझे ऐसे इंसान को निभाने का मौका मिला, जो धोखे और खुद पर शक के तूफान से गुजरता है, वो भी बिना मेलोड्रामा के, बल्कि सादगी, ह्यूमर और अंदर से आने वाली गंभीरता के साथ। इस कहानी में एक कच्ची सच्चाई है, जो इसे मजेदार भी बनाती है और दिल को छू जाने वाला भी। प्राइम वीडियो और कबीर खान के साथ काम करना मेरे लिए शानदार रहा, उन्होंने ऐसी जगह बनाई है जहां 'रंगीन' जैसी अलग और असली कहानियां सामने आ सकें। इसके अलावा आमिर रिजवी और अमरदीप गलसिन ने इस कहानी को बेहतरीन तरीके से लिखा है और वही शो रनर्स भी हैं। अब मुझे बेसब्री से इंतजार है कि इंडिया और दुनिया के दर्शक आदर्श से मिलें और उसके इस सफर का हिस्सा बनें, जब ये सीरीज 25 जुलाई को रिलीज होगी।'

सीरीज में नैना का किरदार निभा रहीं राजश्री देशपांडे ने कहा, “'रंगीन' सिर्फ एक उलझे हुए रिश्तों की कहानी नहीं है, ये हमारे दिल और दिमाग में छुपी जटिलताओं का आईना है। मुझे नैना की तरफ खींचने वाली बात थी उसका बिना माफी मांगे अपनी ख्वाहिशों के लिए लड़ना, चाहत के लिए, अपने मतलब के लिए, उन सीमाओं से बाहर जाने के लिए, जिनमें उसे बांधा गया था। मुझे इस बात की खुशी है कि 'रंगीन' आसान जवाब नहीं देता। ये औरतों को सिर्फ लेबल में नहीं बांधता बल्कि उन्हें उलझा हुआ, तलाश में और पूरी तरह इंसानी रहने देता है। आमिर और अमरदीप ने इस कहानी को एक बेखौफ और बेहद समझदारी भरी नजर से दिखाया। हमारे बीच की बातचीत ने मुझे सिर्फ नैना को निभाने का नहीं, बल्कि उसे महसूस करने का मौका दिया। प्राइम वीडियो के साथ काम करना और कबीर खान का इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करना, इस सफर को और भी खास बना गया। जब 'रंगीन' इस जुलाई में रिलीज होगी, तो मैं चाहती हूं कि लोग सिर्फ इसे देखें नहीं बल्कि खुद को इसमें महसूस भी करें।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!