Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 11:48 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने 25 साल की पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की नृशंस हत्या की निंदा की है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने 25 साल की पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की नृशंस हत्या की निंदा की है।
गौरतलब है कि राधिका यादव की 10 जुलाई को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है खासकर जब ऐसी जानकारी सामने आई हैं जिनसे पता चलता है कि हत्या आक्रोश और सामाजिक दबाव के कारण हुई थी।

ऋचा चड्ढा ने इस कृत्य का बचाव करने वालों की निंदा करते हुए दीपक यादव को एक कायर के रूप में याद किया जाएगा।
ऋचा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा
-'अपने ही बच्चे को मारना कोई सम्मान की बात नहीं है। अगर कुछ घटिया लोगों ने पहले ही उसके बारे में कुछ कहा होता तो अब पूरी दुनिया दीपक यादव को हमेशा के लिए एक हारे हुए व्यक्ति के रूप में याद रखेगी। दीपक यादव, तुमने इतिहास में एक हारे हुए और कायर व्यक्ति के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।' ऋचा ने एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था और लिखा- 'हारे हुए लोग भी।'

पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक यादव ने हत्या की बात कबूल की जो कथित तौर पर अपनी बेटी पर आर्थिक रूप से निर्भर होने की हताशा और समाज के तानों से प्रेरित थी। राधिका, जो एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं और परिवार की इकलौती कमाने वाली थीं उन्हें चार गोलियां मारी गईं- तीन गोलियां उनकी पीठ में और एक कंधे में।