'हारे हुए कायर व्यक्ति...राधिका यादव के हत्यारे पिता पर बरसीं ऋचा चड्ढा, बोलीं-'अपने ही बच्चे को मारना कोई सम्मान नहीं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 11:48 AM

richa chadha condemns radhika yadav s killing calls her father coward

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने 25 साल की पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की नृशंस हत्या की निंदा की है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने 25 साल की पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की नृशंस हत्या की निंदा की है। 

PunjabKesari


गौरतलब है कि राधिका यादव की 10 जुलाई को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है खासकर जब ऐसी जानकारी सामने आई हैं जिनसे पता चलता है कि हत्या आक्रोश और सामाजिक दबाव के कारण हुई थी।

PunjabKesari

ऋचा चड्ढा ने इस कृत्य का बचाव करने वालों की निंदा करते हुए दीपक यादव को एक कायर के रूप में याद किया जाएगा। 

 ऋचा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा-'अपने ही बच्चे को मारना कोई सम्मान की बात नहीं है। अगर कुछ घटिया लोगों ने पहले ही उसके बारे में कुछ कहा होता तो अब पूरी दुनिया दीपक यादव को हमेशा के लिए एक हारे हुए व्यक्ति के रूप में याद रखेगी। दीपक यादव, तुमने इतिहास में एक हारे हुए और कायर व्यक्ति के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।' ऋचा ने एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था और लिखा- 'हारे हुए लोग भी।'

PunjabKesari

 

पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक यादव ने हत्या की बात कबूल की जो कथित तौर पर अपनी बेटी पर आर्थिक रूप से निर्भर होने की हताशा और समाज के तानों से प्रेरित थी। राधिका, जो एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं और परिवार की इकलौती कमाने वाली थीं उन्हें चार गोलियां मारी गईं- तीन गोलियां उनकी पीठ में और एक कंधे में। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!