Edited By suman prajapati, Updated: 29 Aug, 2025 12:44 PM

. हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने अपने घर में धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया। घर में कुछ दिनों तक गणपति वंदना के बाद अंबानी परिवार ने बीते गुरुवार बप्पा को विदाई दे दी। इस मौके पर अंबानी की छोटी बहू और अनंत अंबानी पत्नी राधिका मर्चेंट...
मुंबई. हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने अपने घर में धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया। घर में कुछ दिनों तक गणपति वंदना के बाद अंबानी परिवार ने बीते गुरुवार बप्पा को विदाई दे दी। इस मौके पर अंबानी की छोटी बहू और अनंत अंबानी पत्नी राधिका मर्चेंट खूब गणपति की भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं। उन्होंने जमकर नाचकर बप्पा को विदाई दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बप्पा के रंग में अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बप्पा को विदाई दी। इस दौरान दोनों रंगों और गुलाल में सराबोर नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दोनों की मस्ती और शरारतें भी खूब देखने को मिलीं। राधिका कभी शांत नजर आईं तो कभी अपने दोस्तों के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं। वहीं, अनंत अंबानी गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल चलते नजर आए।
नीता अंबानी का पारंपरिक रूप
बप्पा की विदाई के मौके पर नीता अंबानी ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। वह अपनी बहू राधिका के साथ गणपति बप्पा के पास नजर आईं। उन्होंने गुलाबी रंग का सुंदर सूट पहना और उनकी सादगी सबका दिल जीतने वाली थी। राधिका भी इस मौके पर बेहद सिंपल लेकिन आकर्षक पारंपरिक आउटफिट में सबका दिल जीतती दिखीं।
हर साल की परंपरा
गौरतलब है कि अंबानी परिवार हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर अपने आलीशान घर एंटीलिया में गणपति बप्पा की स्थापना करता है। इस आयोजन में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेती हैं। वर्ष 2024 में अनंत और राधिका की शादी के बाद भी परिवार ने उत्सव को बड़ी भव्यता से मनाया था, जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, सोनम कपूर, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।