Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2025 12:02 PM

हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनका परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करता नजर आया। यह खास अवसर सलमान की बहन अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर पर आयोजित किया गया, जहां पूरे परिवार...
मुंबई. हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनका परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करता नजर आया। यह खास अवसर सलमान की बहन अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर पर आयोजित किया गया, जहां पूरे परिवार और कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में भगवान गणेश की आरती की गई और उत्सव मनाया गया। खान फैमिली के इस सेलिब्रेशन की झलकियां अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सलमान खान ने की आरती
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें गणपति बप्पा की आरती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सलमान ब्लैक शर्ट और बेज ट्राउज़र पहने हुए बेहद कैजुअल लेकिन आकर्षक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में सलमान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान भी आरती में भाग लेते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी इस मौके पर नजर आए।

परिवार ने मिलकर मनाया उत्सव
गणेश चतुर्थी के मौके पर खान परिवार ने मिलकर घर को खास सजाया था। अर्पिता खान ने घर को फूलों से सजाया, जिससे पूरे माहौल में भक्ति और उत्सव की झलक देखने को मिली।

इस मौके पर अरबाज खान को ग्रे रंग की पठानी सूट में देखा गया, जबकि अर्पिता खान ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी। उनके बच्चे भी रंग-बिरंगे प्रिंटेड आउटफिट में नजर आए।
वर्क फ्रंट पर सलमान खान
अगर सलमान खान के काम की बात करें तो हाल ही में वे फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। वहीं, अब सलमान अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारियों में जुटे हुए हैं।