'परिवार ने मुझे पागल साबित करने की कोशिश की..फैसल खान के आरोपों पर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया समर्थन

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2025 12:10 PM

salman khan ex girlfriend somy ali supports faisal khan s allegations

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भाई आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फैसल का कहना है कि उनके परिवार ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताने की...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भाई आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फैसल का कहना है कि उनके परिवार ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताने की कोशिश की और जबरन इलाज करवाया। इस पूरे मामले में फैसल खान को बॉलीवुड एक्ट्रेस और सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली का समर्थन मिला है।

फैसल खान के बड़े खुलासे

सोमवार को एक इंटरव्यू में फैसल खान ने बताया कि साल 2002 उनकी जिंदगी का सबसे कठिन समय था। उस साल उन्होंने शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों में तलाक हो गया। इसके बाद परिवार ने दोबारा शादी करने का दबाव बनाया, जब फैसल ने इस बात का विरोध किया, तो उन्होंने परिवार को एक चिट्ठी लिखी जिसमें परिवार की टूटी हुई शादियों का ज़िक्र किया।

फैसल का आरोप है कि इसके बाद आमिर खान, उनकी मां, बहन निखत और परिवार के कुछ और लोग उन्हें पागल साबित करने की साजिश में जुट गए। उनका दावा है कि बिना उनकी मर्जी के उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और दवाइयां दी गईं।

उन्होंने कहा- मुझे समझे बिना ही मानसिक रूप से बीमार करार दिया गया। मुझे लगता है आमिर को मुझसे अलग करने के लिए किसी ने उन्हें भड़काया।

 

आमिर खान के रिश्तों पर भी सवाल

फैसल खान ने आमिर के निजी जीवन को लेकर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक और फिर एक पत्रकार जेसिका से अफेयर का जिक्र किया। फैसल ने यह भी कहा कि आमिर का एक नाजायज बेटा है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा- अगर मेरे रिश्ते गलत हैं तो आमिर के कितने सही हैं? क्या उनका खुद का व्यवहार आदर्श है?

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया समर्थन

इस पूरे मामले में फैसल खान को बॉलीवुड एक्ट्रेस और सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली का समर्थन मिला है। सोशल मीडिया पर फैसल की एक वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोमी ने लिखा- लोगों को चाहिए कि फैसल को अकेला छोड़ दें। उसमें कोई कमी नहीं है। वह एक समझदार, ईमानदार और इंटेलिजेंट इंसान है।
 

क्या कहता है परिवार?

इस मुद्दे पर अब तक आमिर खान या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आमिर इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!