Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Aug, 2025 04:17 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी साथी गौरी शिंदे के साथ आज सुबह मेलबर्न पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी साथी गौरी शिंदे के साथ आज सुबह मेलबर्न पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आमिर इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by PunjabKesari (@punjabkesari)
आने वाले दिनों में आमिर कई खास आयोजनों में शामिल होंगे — फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर दीप प्रज्वलित करेंगे, शहर के मशहूर फेडरेशन स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा फहराएंगे, अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म सितारे ज़मीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे और प्रशंसकों के साथ एक खास बातचीत करेंगे, जिसमें वो अपने अभिनय और करियर के अनुभव साझा करेंगे।
आमिर खान की मौजूदगी IFFM के 16वें संस्करण में एक खास चमक जोड़ रही है, जो ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के साथ भारतीय सिनेमा के जादू का जश्न मना रहा है।