भुज के कुणारिया गांव में 25 साल बाद आमिर खान की वापसी, ‘सितारे ज़मीन पर’ की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 01 Aug, 2025 05:45 PM

aamir khan returns to kunaria village in bhuj after 25 years

आमिर खान एक बार फिर भुज के पास उस मशहूर गांव पहुंचे हैं, जहां उनकी ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान की शूटिंग दो दशक से भी पहले हुई थी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान एक बार फिर भुज के पास उस मशहूर गांव पहुंचे हैं, जहां उनकी ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान की शूटिंग दो दशक से भी पहले हुई थी। इस बार वह अपने साथ सिर्फ पुरानी यादें ही नहीं, बल्कि अपनी नई ब्लॉकबस्टर सितारे ज़मीन पर की खास स्क्रीनिंग और एक नई कहानी कहने का अंदाज़ भी लेकर आए हैं। बता दें कि आमिर ने इस मौके को खास बनाते हुए फिल्म को स्कूल के बच्चों के साथ देखा है। 

यह स्क्रीनिंग आमिर खान की एक दिल छू लेने वाली पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद सिनेमा को लोगों के और करीब लाना है। फिल्म, जिसे पूरे भारत में खूब सराहा जा चुका है, आज यानी 1 अगस्त से यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत उपलब्ध है। आमिर इसे गर्व से "जनता का थियेटर" कहते हैं और जोर देते हैं कि यह पहल खासतौर पर गांवों और दूर-दराज के इलाकों के दर्शकों के लिए फिल्मों की पहुंच को आसान और सबके लिए समान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

स्थानीय लोगों ने अभिनेता का गर्मजोशी और उत्साह से स्वागत किया है, क्योंकि यह गांव आज भी ऑस्कर-नॉमिनेटेड लगान में अपनी अहम भूमिका के लिए प्यार से याद किया जाता है।

PunjabKesari

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!