Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 01:47 PM

गणेश चतुर्थी का उत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा और कई बॉलीवुड सितारे एक बार फिर अपने घर बप्पा का स्वागत करेंगे। हालांकि इस बार शिल्पा शेट्टी गणेश जी के आगमन का जश्न नहीं मनाएंगी और 22 साल पुरानी परंपरा को तोड़ी। वहीं अब शिल्पा के बाद एक्टर मनीष पॉल के...
मुंबई: गणेश चतुर्थी का उत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा और कई बॉलीवुड सितारे एक बार फिर अपने घर बप्पा का स्वागत करेंगे। हालांकि इस बार शिल्पा शेट्टी गणेश जी के आगमन का जश्न नहीं मनाएंगी और 22 साल पुरानी परंपरा को तोड़ी। वहीं अब शिल्पा के बाद एक्टर मनीष पॉल के घर भी बप्पा नहीं पधारेंगे। जी हां, उन्होंने बताया कि इस साल उनके घर पर गणेश चतुर्थी की पूजा नहीं होगी, क्योंकि उनके माता-पिता की तबीयत ठीक नहीं है।
कई सालों से पॉल परिवार का घर गणेश उत्सव की रौनक और खुशियों का प्रतीक रहा है जहां दोस्त और प्रियजन मिलकर जश्न मनाते थे। मगर इस साल मनीष और उनकी पत्नी संयुक्ता ने एक दिल छू लेने वाला संदेश शेयर किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नोट साझा करते हुए लिखा:"हर साल की तरह जब हम गणपति बप्पा का स्वागत करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इस बार हम वैसा नहीं कर पाएंगे। हमारे माता-पिता की तबीयत ठीक नहीं है। भारी दिल के साथ कहना पड़ रहा है कि इस साल हम इस पावन पर्व को अपने घर में मनाने में सक्षम नहीं होंगे। इसलिए, कृपया हमें इस साल के लिए क्षमा करें।" 🙏💔✨
उन्होंने आगे लिखा-"हम आशीर्वाद चाहते हैं कि अगले साल इसी समय हम फिर से अपने घर में बप्पा का स्वागत करें और आप सबके साथ मिलकर इस पर्व को मनाएं।" 🙏✨🌸

काम की बात करें तो मनीष पॉल आखिरी बार 2023 की हीस्ट कॉमेडी सीरीज़ ‘रफूचक्कर’ में नजर आए थे जिसमें उनके साथ प्रिया बापट, सुशांत सिंह, अक्ष पर्डसानी और अन्य स्टार्स थे। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो एक्टर शशांक खेतान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है।