मेहर प्रमोशन:पति राज कुंद्रा संग CM मान से मिलीं शिल्पा शेट्टी,पूर्व क्रिकेटर हरभजन और पत्नी गीता बसरा भी रहीं मौजूद

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Aug, 2025 01:15 PM

shilpa shetty raj kundra harbhajan geeta basra meet cm bhagwant mann

एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेहर को लेकर बिजी हैं। यह पंजाबी फिल्म है जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज़ से पहले टीम ने ज़बरदस्त अंदाज़ में प्रमोशनल टूर की शुरुआत कर दी है। इस प्रमोशनल...

मुंबई:एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेहर को लेकर बिजी हैं। यह पंजाबी फिल्म है जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज़ से पहले टीम ने ज़बरदस्त अंदाज़ में प्रमोशनल टूर की शुरुआत कर दी है।  इस प्रमोशनल टूर में  गीता और राज के पार्टनर्स भी उनका साथ दे रहे हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की।

PunjabKesari

 

यह मुलाकात पंजाब भवन में हुई जहां सभी कलाकारों और सीएम मान के बीच दिल से बातचीत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक का मुख्य उद्देश्य उनकी आने वाली फिल्म के प्रचार से संबंधित था। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी का पंजाब में स्वागत किया और उनके प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, सीएम मान ने राज कुंद्रा और गीता बसरा को उनकी नई फिल्म के लिए बधाई दी।

इसस पहले शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा अपने पति के साथ मंगलवार को श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचे। नई पंजाबी फिल्म "मेहर" की रिलीज़ से पहले सभी कलाकारों ने अरदास की।

राज कुंद्रा अपनी इस नई फिल्म से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें वह कर्मजीत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता कर रहे हैं और इसकी शूटिंग मोहाली और चंडीगढ़ में हुई है। इस फिल्म के साथ गीता बसरा भी दस साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!