Pics: गणेश चतुर्थी से पहले बेटियों संग बप्पा को घर लाए गुरमीत-देबीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 01:07 PM

gurmeet choudhary and debina bonnerjee bring bappa home with daughter

गणेश चतुर्थी 2025 आने ही वाली है। ऐसे में बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। टीवी के राम सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक बार फिर अपनी परंपरा को जीवित रखा है। भगवान गणेश के परम भक्त माने जाने वाले इस जोड़े ने अपनी बेटियों...

मुंबई: गणेश चतुर्थी 2025 आने ही वाली है। ऐसे में बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। टीवी के राम सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक बार फिर अपनी परंपरा को जीवित रखा है। भगवान गणेश के परम भक्त माने जाने वाले इस जोड़े ने अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के साथ गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया।

PunjabKesari

 

 

गुरमीत और देबिना को अपनी गणपति की मूर्ति लेकर घर जाने से पहले एक मूर्ति की दुकान पर जाते हुए देखा गया।

PunjabKesari

 

अपनी बेटियों के साथ प्यार से मूर्ति ले जाते हुए देखा जा सकता है।परंपरा का पालन करते हुए, मूर्ति का चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ था। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में देख सकते हैं कि  कुछ लोग गणपति बप्पा की बड़ी सी मूर्ति लिए हुए हैं और फिर गुरमीत चौधरी नारियल फोड़कर बप्पा का स्वागत करते हैं।  देबीना दोनों बेटियों को संभालते हुए दिख रही हैं जबरि गुरमीत चौधरी अन्य लोगों के साथ मिलकर बप्पा की मूर्ति को एक टैंपों में रखते हुए नजर आ रहे हैं।  

PunjabKesari

 

दिलचस्प बात ये है कि सालों ये जोड़ा अपने बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने का कोशिश करता रहा है ताकि लियाना और दिविशा भारत की विरासत से गहरा जुड़ाव महसूस करें।

PunjabKesari

 

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 2006 में गुपचुप शादी कर ली थी लेकिन आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की घोषणा 2011 में की थी। तब से उन्होंने एक खूबसूरत परिवार बनाया है। इनकी दो बेटियां हैं। अप्रैल 2022 में पहली बेटी लियाना का वेलकम किया था और नवंबर 2022 में अपनी दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!