Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 01:07 PM

गणेश चतुर्थी 2025 आने ही वाली है। ऐसे में बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। टीवी के राम सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक बार फिर अपनी परंपरा को जीवित रखा है। भगवान गणेश के परम भक्त माने जाने वाले इस जोड़े ने अपनी बेटियों...
मुंबई: गणेश चतुर्थी 2025 आने ही वाली है। ऐसे में बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। टीवी के राम सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक बार फिर अपनी परंपरा को जीवित रखा है। भगवान गणेश के परम भक्त माने जाने वाले इस जोड़े ने अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के साथ गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया।
गुरमीत और देबिना को अपनी गणपति की मूर्ति लेकर घर जाने से पहले एक मूर्ति की दुकान पर जाते हुए देखा गया।

अपनी बेटियों के साथ प्यार से मूर्ति ले जाते हुए देखा जा सकता है।परंपरा का पालन करते हुए, मूर्ति का चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ था। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में देख सकते हैं कि कुछ लोग गणपति बप्पा की बड़ी सी मूर्ति लिए हुए हैं और फिर गुरमीत चौधरी नारियल फोड़कर बप्पा का स्वागत करते हैं। देबीना दोनों बेटियों को संभालते हुए दिख रही हैं जबरि गुरमीत चौधरी अन्य लोगों के साथ मिलकर बप्पा की मूर्ति को एक टैंपों में रखते हुए नजर आ रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि सालों ये जोड़ा अपने बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने का कोशिश करता रहा है ताकि लियाना और दिविशा भारत की विरासत से गहरा जुड़ाव महसूस करें।

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 2006 में गुपचुप शादी कर ली थी लेकिन आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की घोषणा 2011 में की थी। तब से उन्होंने एक खूबसूरत परिवार बनाया है। इनकी दो बेटियां हैं। अप्रैल 2022 में पहली बेटी लियाना का वेलकम किया था और नवंबर 2022 में अपनी दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया था।