Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 02:22 PM

फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने कुक दिलीप के साथ यूट्यूब पर छाई हुईं हैं। फूड के बाद अब उन्होंने कुक दिलीप के साथ अपना ट्रैवल व्लॉग लॉन्च किया है। अपनी पहली ट्रिप में मालदीव घूमने के बाद दोनों का अगला पड़ाव ऋषिकेश है। फराह के मैनेजर कल्पेश शर्मा...
मुंबई: फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने कुक दिलीप के साथ यूट्यूब पर छाई हुईं हैं। फूड के बाद अब उन्होंने कुक दिलीप के साथ अपना ट्रैवल व्लॉग लॉन्च किया है। अपनी पहली ट्रिप में मालदीव घूमने के बाद दोनों का अगला पड़ाव ऋषिकेश है। फराह के मैनेजर कल्पेश शर्मा ने हाल ही में फराह और दिलीप की गंगा आरती में शामिल होते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
कल्पेश ने इंस्टाग्राम पर फराह और दिलीप के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में फराह दुपट्टे से सिर ढके, हाथ जोड़े, गंगा आरती के भावपूर्ण अनुभव में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। दिलीप और कल्पेश उनके ठीक पीछे बैठे थे।

एक और तस्वीर में फराह आरती की रस्म निभाती हुई दिखाई दे रही हैं।तस्वीरों को शेयर करते हुए, कल्पेश ने पोस्ट को कैप्शन दिया- 'गंगा की गर्जना और शिव की चुप्पी में, ब्रह्मांड अपना संतुलन पाता है #gangaarti धन्य, आप जो कुछ भी करते हैं उसके लिए @farahkhankunder को धन्यवाद, आपके और बाकी के स्वागत के लिए @swaamiramdev @parmarthniketan @deepakparmarth को धन्यवाद।'
बता दें कि फराह और दिलीप के कुकिंग व्लॉग्स पिछले कुछ साल में बहुत लोकप्रिय हुए हैं। इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप मशहूर हस्तियों के घर जाकर लजीज खाना बनाते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं। इसके अलावा हाल ही में फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ एक ट्रैवल शो शुरू किया है, जो वह अपने यूट्यब चैनल पर शेयर करती हैं।