Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 03:21 PM

कोरियोग्राफर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में धनश्री ने गणशे चतुर्थी सेलिब्रेट की। उन्होंने परिवार संग मिलकर बप्पा का स्वागत किया। इस दौरान धनश्री ने पीली साड़ी पहनकर...
मुंबई: कोरियोग्राफर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में धनश्री ने गणशे चतुर्थी सेलिब्रेट की। उन्होंने परिवार संग मिलकर बप्पा का स्वागत किया। इस दौरान धनश्री ने पीली साड़ी पहनकर संस्कारी अंदाज से भी सबका दिल जीत ले गईं।
धनश्री फोटो में बनारसी सिल्क वाली साड़ी पहन दिख रही हैं जिसका मस्टर्ड कलर बहुत वाइब्रेंट दिखा और फेस्टिवल वाइब भी दे गया।

साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज भी ऐसा पहना है क्लासी लुक और सुंदर बन गया। धनश्री मस्टर्ड रंग की साड़ी के साथ लाइम ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना है।लुक को यूनिक टच देने के लिए साड़ी का पल्लू लाइम ग्रीन वाला रखा गया।

गले में रेड स्टोन वाला नेकपीस,कानों में भी मैचिंग इयररिंग्स ही पहने धनश्री खूब जचीं।

धनश्री के घर बप्पा के दर्शन करने के लिए सलीम मर्चेंट भी पहुंचे। फोटो में वो नीला रंग का पठानी सूट पहने दिख रहे हैं।