Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2025 12:14 PM

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी की खूब धूम देखने को मिल रही है। सेलेब्स बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव से अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी हर साल की तरह इस बार भी...
मुंबई. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी की खूब धूम देखने को मिल रही है। सेलेब्स बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव से अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी हर साल की तरह इस बार भी अपने आवास पर पूरे श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की स्थापना की। इस शुभ अवसर पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल भी उनके साथ मौजूद रहीं। मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी ने न केवल भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की, बल्कि इस पर्व को खास अंदाज़ में मनाया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
पारंपरिक परिधानों में दिखीं हेमा और ईशा
गणेश चतुर्थी के इस विशेष अवसर पर हेमा मालिनी और ईशा देओल दोनों ने बेहद सुंदर पारंपरिक वस्त्र पहने।

ईशा को ब्लू कलर के एथनिक आउटफिट में देखा गया, जिसमें उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ सिंपल लेकिन बेहद दिलकश लुक अपनाया।

वहीं हेमा मालिनी येलो और ग्रीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं। उनकी सादगी और गरिमा ने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया।

गणपति बप्पा की पूजा के बाद हेमा और ईशा दोनों ने भगवान गणेश की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर कैमरे के सामने पोज दिए। इन दोनों की मुस्कुराती तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इनकी सादगी और ट्रेडिशनल अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं।

फैंस कर रहे तारीफों की बारिश
ईशा देओल की सुंदरता, खासकर उनके सादे लुक में, फैंस को बेहद भा रही है। वहीं हेमा मालिनी की पारंपरिक और गरिमामयी उपस्थिति ने लोगों का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और मां-बेटी की इस जोड़ी को "प्योर इंडियन ट्रेडिशन" का प्रतीक बता रहे हैं।