Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 11:16 AM

सुष्मिता सेन के भाई राजीन सेन और उनकी एक्ट्रेस भाभी चारु असोपाअक्सर खबरों में रहते हैं। कभी दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे होते हैं तो कभी साथ में फेस्टिवल और फंक्शन सेलिब्रेट कर रहे होते हैं। कुछ समय पहले जब चारु बीकानेर शिफ्ट हुई थीं तब भी राजीव...
मुंबई: सुष्मिता सेन के भाई राजीन सेन और उनकी एक्ट्रेस भाभी चारु असोपाअक्सर खबरों में रहते हैं। कभी दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे होते हैं तो कभी साथ में फेस्टिवल और फंक्शन सेलिब्रेट कर रहे होते हैं।
कुछ समय पहले जब चारु बीकानेर शिफ्ट हुई थीं तब भी राजीव और उनके बीच अनबन की खबरें आई थीं।

अब राजीव और चारु को साथ में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। इस दौरान राजीव की मां भी साथ थी। चारु ने दिल से उनका स्वागत किया और आरती और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान पूरे परिवार ने मिलकर खूब मस्ती की और गणपति की पूजा भी की।

बता दें कि राजीव और चारु ने 2019 में शादी की थी और 2023 में बुरे नोट पर तलाक लिया था। उनका रिश्ता खबरों में रहा। उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।