पाक एक्ट्रेस Humaira Asghar का निधन: कई दिनों तक सड़ती रही बाॅडी,पिता बोले-'हमे कोई मतलब नहीं, शव का जो करना है कर लो'

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jul, 2025 10:22 AM

pak actress humaira asghar ali found dead discover body weeks after her demise

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली अब हमारे बीच नहीं रही। हुमैरा असगर अली मंगलवार (8 जुलाई) को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) फेज़-VI स्थित एक फ्लैट में मृत पाई गईं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि 32 की हुमैरा का निधन पुलिस...

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली अब हमारे बीच नहीं रही। हुमैरा असगर अली मंगलवार (8 जुलाई) को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) फेज़-VI स्थित एक फ्लैट में मृत पाई गईं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि  32 की हुमैरा का निधन पुलिस अधिकारियों  द्वारा उनके शव मिलने से लगभग दो हफ्ते पहले ही हो चुका था।

PunjabKesari

बेटी के निधन पर पिता बोले-'शव के साथ जो करना है कर लो'

हुमैरा असगर की मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। जब हुमैरा के परिवार, खासकर उनके भाई और पिता को उनके निधन की सूचना दी गई, तो उन्होंने हुमैरा का शव लेने से इनकार कर दिया। खबरों के मुताबिक, जब पुलिस ने फोन रिकॉर्ड के जरिए उनके भाई से संपर्क किया, तो उनके भाई ने उन्हें अपने पिता से बात करने के लिए कहा, जिनका जवाब और भी ठंडा था। हुमैरा असगर के पिता रिटायर्ड आर्मी डॉक्टर असगर अली ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों से कहा -“हमने उससे बहुत पहले ही नाता तोड़ लिया है। उसके शव के साथ जो करना है कर लो। हम उसे रिसीव नहीं करेंगे।”

PunjabKesari


पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो हुमैरा असगर अली बीते कुछ सालों से अपने फ्लैट में अकेली रह रही थीं। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पड़ोसियों को उनके अपार्टमेंट से स्मैल आई और इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों का शक तब और बढ़ गया जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अभिनेत्री को काफी टाइम से नहीं देखा था। हुमैरा के पड़ोसियों ने रात को करीब 3 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस एक्ट्रेस के घर आई। पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला और इसके बाद पुलिस ने गेट तोड़ दिया। अंदर जाने पर पुलिस ने देखा तो हुमैरा जमीन पर मृत पड़ी हुई थीं। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या आता है? हालांकि, अगर शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो हुमैरा की मौत को स्वाभाविक मौत माना जा रहा है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

PunjabKesari

कौन थी हुमैरा

हुमैरा एआरवाई के रियलिटी शो "तमाशा घर" में नजर आई थी, जिसका कॉन्सेप्ट "बिग ब्रदर" से मिलता-जुलता है। वह 2015 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म "जलाईबी में भी नजर आई थीं। इस पाकिस्तानी फिल्म में वह एक मॉडल के रूप में नजर आई थीं। हुमैरा 'जस्ट मैरिड', 'चल दिल मेरे', 'एहसान फरामोश' और 'गुरु' जैसे अन्य पाकिस्तानी ड्रामा का भी हिस्सा रही थीं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लव वैक्सीन' में देखा गया था जिसमें फरहान सईद और सोन्या हुसैन मुख्य भूमिकाओं में थे।  फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!