रणदीप हुड्डा के करीबी का निधन, पोस्ट में छलका एक्टर का दर्द

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Aug, 2025 05:39 PM

randeep hooda s horse ranji passes away

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में एक्टर के बेहद करीबी उनके पालतू घोड़े रणजी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर का उनके घोड़े से बहुत लगा था, जिसके जाने से एक्टर बेहद दुख हो गए हैं। उन्होंने सोशल...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में एक्टर के बेहद करीबी उनके पालतू घोड़े रणजी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर का उनके घोड़े से बहुत लगा था, जिसके जाने से एक्टर बेहद दुख हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घोड़े के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी दिल छू लेने वाली कई तस्वीरें हैं। इस पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा- ‘हमारे पास हैप्पीनेस थी। हमने एंजॉय किया, हमने धूप में मौसम बिताया लेकिन जिन पहाड़ियों पर हम चढ़े, वो मौसमों से बेमेल थीं। 2002 में एक आर्मी डिपो में गोलॉर्ड (GY) द्वारा जन्मे। सेना ने अपने आकार के कारण और एक सफल आंख के कीड़े के ऑपरेशन को छिपाने के लिए इसे अस्वीकार कर दिया। इस एक आंख वाले छोटे घोड़े को नीलाम कर दिया गया और एक तांगे वाले ने खरीद लिया।’

 

रणदीप ने आगे लिखा, ‘कर्नल दहिया द्वारा कर्नल अहलावत को एक त्वरित फोन कॉल के जरिए से, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि लाइफ टाइम तांगा खींचने से ये वादा व्यर्थ चला जाएगा, उसे उस जीवन से बचा लिया। कर्लन साहब अपने अद्भुत बच्चे को बेचने के लिए तैयार नहीं थे, उन्हें EMI चुकानी पड़ी और वह मेरी लाइफ में अचानक आ गए और मेरी लाइफ को बहुत समृद्ध बना दिया।’

 


एक्टर ने अपने घोड़े का नाम रणजी रखने की वजह बताते हुए लिखा, ‘मैंने रणजी नाम इसलिए रखा था क्योंकि उसकी एक आंख महाराजा रणजीत सिंह गायकवाड़ की तरह थी। कर्नल द्वारा उसे फ्रीडम में पाला गया था, जिसके कारण एक उन्मुक्त स्वभाव का और शरारती बच्चा निकला। हम उसे जिस भी अस्तबल में रखते हैं, वह वहां से कूद जाता है। या फिर रेंगकर निकल जाता है। उसके बच्चों जैसे बिहेवियर की वजह से उसके आसपास रहने का कोई भी नल नीरस जैसा नहीं लगता। वह हमेशा उन्मुक्त होकर दौड़ना चाहता था। वह ऐसे ही कूदता था।’

इतना ही नहीं, एक्टर ने बताया कि उसने मुझे कई बाधाओं पर उड़ाया। कभी डर से मेरी आंख बंद हो जाती थी लेकिन उसने मुझे कई मेडल दिलाए। उस वक्त मेरी घुड़सवारी काफी बेहतर थी लेकिन उसने मुझे अच्छे से संभाला।’

 रणदीप ने आगे बताया कि रणजी को लैमिनाइटिस हो गया था। ये ऐसी बीमारी है जिसके कारण कई घोड़ों को मार दिया जाता है। रणजी का 23 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर ने यह भी कहा कि वह अब घोड़े नहीं रखना चाहते हैं।

वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'मैचबॉक्स' में नज़र आएंगे, जिसे ‘एक्सट्रैक्शन’ फेम निर्देशक सैम हारग्रेव निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने बुडापेस्ट में जॉन सीना के साथ पूरी की है। 'मैचबॉक्स' में पहली बार दर्शक रणदीप और जॉन सीना की जोड़ी को एक साथ एक्शन करते हुए देखेंगे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!