'हम हमेशा साथ हैं पापा, चाहे स्वर्ग हो या पृथ्वी..धर्मेंद्र के बर्थडे पर बेटी एशा का भावुक पोस्ट, लंबे-चौड़े नोट में छलका दर्द

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2025 09:46 AM

dharmendra daughter esha deol emotional post on his birthday

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके जाने के बाद आज उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। अगर एक्टर जिंदा होते तो आज अपना 90वां जन्मदिन मनाते। लेकिन धर्मेंद्र की गैर मौजूदगी में उनके चाहने वाले बर्थडे पर उन्हें याद...

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके जाने के बाद आज उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। अगर एक्टर जिंदा होते तो आज अपना 90वां जन्मदिन मनाते। लेकिन धर्मेंद्र की गैर मौजूदगी में उनके चाहने वाले बर्थडे पर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए उन्हें विश कर रहे हैं। इसी बीच बेटी एशा देओल ने बर्थ एनिवर्सरी पर अपने दिवंगत पिता को याद किया है और कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर किया है।

SaveClip

 

एशा देओल ने अपने दिवंगत पिता को बर्थडे विश करते हुए कई तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'मेरे प्यारे पापा। हमारा वादा…सबसे मजबूत बंधन। 'हम'… हर जन्म में, हर लोक में और उससे भी आगे… हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या पृथ्वी- हम एक हैं। फिलहाल, मैंने आपको बहुत कोमलता, बहुत सावधानी और बहुत प्यार से अपने दिल में सहेज लिया है… बहुत गहराई में, ताकि इस जन्म के हर पल में आपको अपने साथ लेकर चल सकूं। आपकी जादुई और अनमोल यादें… जीवन के पाठ, आपकी सीख, आपका मार्गदर्शन, आपकी गर्माहट, आपका बिना शर्त प्रेम, आपकी गरिमा और वह शक्ति- जो आपने मुझे अपनी बेटी होने के नाते दी- उसकी कोई बराबरी नहीं हो सकती।'

 

 

एशा ने आगे लिखा- 'मैं आपको बेहद दर्द के साथ याद करती हूं पापा…आपके नरम पर मजबूत हाथ, जिनमें अनकही बातें छिपी होती थीं…और आपका मेरा नाम लेकर पुकारना, जिसके बाद लंबी बातें, हंसी और शायरियां होती थीं। आपका मूल मंत्र- हमेशा विनम्र रहो, खुश रहो, स्वस्थ और मजबूत रहो। मैं वादा करती हूं कि आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी। और मैं पूरी कोशिश करूँगी कि आपका प्यार उन लाखों तक पहुंचाऊं, जो आपको उतना ही चाहते हैं, जितना मैं चाहती हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। आपकी प्यारी बेटी, आपकी एशा, आपकी बिट्टू।'

SaveClip

 

बता दें, धर्मेंद का 24 नवंबर को निधन हो गया था। इससे पहले वे सांस लेने की तकलीफ के बाद करीब 12 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और फिर डिस्चार्ज होने के बाद कुछ दिनों तक घर में उनका इलाज चला था, लेकिन वो जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और 89 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!