Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 04:42 PM
एक्टर इमरान हाशमी की ‘मर्डर 2’ में की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही के घर बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। एक्ट्रेस ने शादी के साढ़े 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सुलगना ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने बेहद ही...
मुंबई: एक्टर इमरान हाशमी की ‘मर्डर 2’ में की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही के घर बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। एक्ट्रेस ने शादी के साढ़े 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सुलगना ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने बेहद ही मजेदार तरीके से फैंस को दी है। वहीं, बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनसे पूछताछ का। जानकारी के मुताबिक, डिनो मोरिया सुबह करीब 11 बजे EOW के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे मीठी नदी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गई। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
दिग्गज एक्ट गोपाल राय का निधन, शोक में डूबी भोजपुरी इंडस्ट्री
भोजपुरी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर गोपाल राय अब नहीं रहे। 25 मई 2025 को गोपाल राय ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।
मुकुल देव या कोई और! बड़ी दाढ़ी, लंबे बाल और भारी शरीर...क्या से क्या हो गए थे एक्टर, पार्क में दौड़ रहे स्टार को पहचानना मुश्किल
टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव अब दुनिया में नहीं हैं। मुकुल देव क हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे। लंबे समय से बीमर एक्टर ICU में थे। 54 साल की उम्र में उन्होंने आखिर सांस ली। मुकुल के यूं चले जाने से फैंस दुखी हैं। अब दिवंगत एक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पहचान में नहीं आ रहे हैं। उनका बढ़ा वजन देख किसी ने कहा कि वो तनाव में लग रहे थे और कोई बोला कि डिप्रेशन में ऐसा हाल हो जाता है।वीडियो में Mukul Dev किसी पार्क में नजर आ रहे हैं। वो दौड़ रहे हैं। कुछ कदम दौड़कर ही वो बुरी तरह थकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर फिर चोटिल हुईं रीम शेख: शूटिंग के दौरान पैर पर लगी चोट, पिछले सीजन में जला था चेहरा
एक्ट्रेस रीम शेख अपनी एक्टिंग और चुलबुले पर्सनैलिटी से दिल जीत रही हैं। रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रही हैें। वहीं शो की शूटिंग के दौरान वह एक और बार चोटिल हो गई हैं। 23 मई को रीम ने अपने घायल पैर की एक झलक दिखाई, जिससे फैंस को शूटिंग से एक अपडेट भी मिला।अपने चोटिल पैर की तस्वीर के साथ रीम शेख ने लिखा, 'लाफ्टर शेफ की शूटिंग के बाद बस एक सामान्य बात।'
प्यार एला संग पंजाबी सिंगर Sukh-E ने गुरूद्वारा में लिए लावां फेरे,लाल जोड़े में चांद का टुकड़ा लगी दुल्हनिया
पंजाबी सिंगर और म्यूज़िक प्रोड्यूसर Sukh-E Muzical Doctorz ने अपनी जिंदगी के नए फेज में एंट्री कर ली है। Sukh-E ने एला संग शादी रचाई। उनकी इस ड्रीमी वेडिंद की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। करल की शादी में पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की, जिनमें शामिल थे: गुरी, निंजा, बी प्राक, जस्सी गिल, मनिंदर बुट्टर, रफ़्तार, और अखिल जैसे लोकप्रिय नाम। वहीं अब Sukh-E ने शादी की तस्वीरें शेयर कर दी है। कपल ने गुरूद्वारा में लावां फेरे लिए।
Gone Too Soon: यूथ टिक टॉक इंफ्लुएंसर का निधन, कैंसर ने ली 19 की अन्ना ग्रेस फेलन की जान
अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वालीं टिक टॉक इंफ्लुएंसर अन्ना ग्रेस फेलन अब हमारे बीच नहीं रही। 23 मई 2025 को अन्ना ग्रेस फेलन का 19 की उम्र में निधन हुआ। वह पिछले 8 महीनों से ग्लियोब्लास्टोमा नाम की गंभीर ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं।
गंभीर आरोप लगाते हुए मिस इंग्लैंड ने छोड़ा Miss World 2025, कहा-'मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया'
मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। इंग्लैंड की प्रतिनिधि मायला मैगी (Milla Magee) ने अचानक इस इंटरनेशनल इवेंट से खुद को अलग कर लिया है। हैदराबाद में हो रहे इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने आईं 24 वर्षीय मैगी ने कुछ गंभीर निजी और नैतिक कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया।
इमरान हाशमी की ‘मर्डर 2’ की एक्ट्रेस बनीं मां, शादी के साढ़े 4 साल बाद सुलगना पाणिग्रही ने दिया बेटे को जन्म
कई दिनों से सीरियस खबरों के बाद मनोरंजन जगत से अब लगातार गुड न्यूज सामने आ रही हैं। बीते दिन जहां 'टीआरपी मामा' के नाम से मशहूर एक्टर और होस्ट परितोष त्रिपाठी पिता बने थे। वहीं, अब एक्टर इमरान हाशमी की ‘मर्डर 2’ में की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही के घर भी बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। एक्ट्रेस ने शादी के साढ़े 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सुलगना ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने बेहद ही मजेदार तरीके से फैंस को दी है।
दरवाजे तोड़े, पर्सनल चीजें और पैसे गायब..बिग बॉस फेम बंदगी कालरा का घर हुई चोरी, कैश के साथ कैमरा भी ले गए लुटेरे
देश में आए दिन चोरी और लूटमार की वारदातें बढ़ती जा रही है। मंजर ये है कि चोर बड़े सेलिब्रेटीज के घर में घटना को अंजाम देने से जरा भी नहीं घबराते, फिर बाद में चाहे उन्हें जेल की हवा ही क्यों न खानी पड़ी। हाल ही में ताजा मामला ‘बिग बॉस सीजन 11’ की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के घर से आया है। जी हां, एक्ट्रेस बंदगी कालरा के घर में चोरी हो गई है, जिसकी जानकारी उन्होंंने खुद पोस्ट शेयर कर दी है और सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं।
मीठी नदी घोटाले में एक्टर डिनो मोरिया से EOW की पूछताछ, भाई सैंटिनो भी जांच के घेरे में
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं, लेकिन वह किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि एक वित्तीय घोटाले में नाम आने के कारण खबरों में है। सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनसे पूछताछ का। जानकारी के मुताबिक, डिनो मोरिया सुबह करीब 11 बजे EOW के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे मीठी नदी घोटाले के सिलसिले में सवाल-जवाब किए गए।
मीना कुमारी जमीन विवाद पर 34 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, 6 महीने के भीतर सोसाइटी को दी जमीन खाली करने की मोहलत
बॉलीवुड की महान एक्ट्रेस मीना कुमारी और मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही से जुड़ा एक ऐतिहासिक ज़मीन विवाद आखिरकार तीन दशकों बाद कानूनी रूप से सुलझ गया है। मुंबई के पाली हिल स्थित इस बहुचर्चित प्रॉपर्टी विवाद में कोर्ट ने कमाल अमरोही और मीना कुमारी के पक्ष में फैसला सुनाया है। 26 मई 2025 को कोर्ट ऑफ स्मॉल कॉजेज की अपीलीय पीठ ने कोजीहोम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को छह महीने के भीतर उक्त जमीन खाली करने का निर्देश दिया है।