Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 09:21 AM

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रीम शेख इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बी-टाउन के गलियारों में खबरें हैं कि 22 की रीम शेख जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने वाली है। खबर है कि वह जल्द ही जयपुर में सगाई कर सकती हैं।
मुंबई: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रीम शेख इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बी-टाउन के गलियारों में खबरें हैं कि 22 की रीम शेख जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने वाली है। खबर है कि वह जल्द ही जयपुर में सगाई कर सकती हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर खबर थी कि रीम शेख राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक्टर कृष गुप्ता संग सगाई करने वाली हैं। इस खबर ने लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

वहीं मामले की सच्चाई जानने के लिए जब एक चर्चित वेबसाइट ने रीम शेख से जुड़ने की कोशिश की। जब उनसे इस सिलसिले में सवाल किया गया तो उन्होंने खबर को महज अफवाह बताया। रीम शेख ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- "आखिरकार ये सब सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। मैं सगाई नहीं कर रही हूं।"

बता दें कि रीम शेख ने अपने इंटरव्यू में साफ किया है कि वह 30 साल की उम्र से पहले ही शादी कर लेंगी। उन्होंने इस सिलसिले में कहा था- "मैं उनमें से नहीं हूं जो 30 और 35 में शादी करे। मैं 30 से पहले पहले शादी करना चाहती हूं। मैं मेरा एक परिवार चाहती हूं, शादी करना चाहती हूं और प्यार करना चाहती हूं। यही मेरा प्लान है।"

रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं, जहां वह अली गोनी के साथ कुकिंग की परीक्षा देती नजर आती हैं। रीम शेख ने बीते काफी वक्त से टीवी सीरियल्स से दूरी बनाई हुई है हालांकि वह म्यूजिक वीडियोज में खूब हाथ आजमा रही हैं।