Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2025 12:25 PM

12 जून को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ था, जिसने अपने साथ 241 जिंदगियों को जलाकर तबाह कर दिया। इस भयावह हादसे को लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। जहां तक कि कइयों के मन में एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर खौफ बैठ गया है। हालांकि, धीरे-धीरे लोग फिर से नॉर्मल...
मुंबई. 12 जून को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ था, जिसने अपने साथ 241 जिंदगियों को जलाकर तबाह कर दिया। इस भयावह हादसे को लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। जहां तक कि कइयों के मन में एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर खौफ बैठ गया है। हालांकि, धीरे-धीरे लोग फिर से नॉर्मल हो रहे हैं और विमान यात्रा कर रहे हैं। कई सेलिब्रेटीज भी हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर लोगों के मन के डर को दूर करने की कोशिश कर चुके हैं। इसी बीच, हाल ही मशहूर एक्टर कंवलजीत सिंह ने एयर इंडिया की फ्लाइट ली, साथ ही बताया कि वह अपनी वसीयत तैयार करके आए हैं।
कंवलजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एयरपोर्ट पर लाउंज में बैठे नजर आ रहे हैं। वह खुद को रिकॉर्ड करते हुए कह रहे थे- 'मैं कोलंबो जा रहा हूं। विल (वसीयत) बना दी है। चलिए कोलंबो में मिलते हैं। एयर इंडिया से फ्लाई कर रहा हूं।'
कंवलजीत के इस वीडियो को देख यूजर्स इस पर खूब कमेंट करने लगे। एक ने लिखा - 'सर आपको वकील की जरूरत है?' दूसरे ने कहा- 'एयर इंडिया ने इंडिया की एयर निकाल दी है।' किसी ने लिखा, 'ऐसे मत बोलिए सर। पॉजिटिव रहिए।'
बता दें, एक्ट्रेस रवीना टंडन और जीनत अमान ने प्लेन क्रैश हादसे के कुछ दिन बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट ली थी और सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया था।